Share This News!
काशीपुर 31 मार्च 2023
काशीपुर के चैती मेले में बीते 2 दिन पूर्व उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से दुकानदारों के चेहरे पर अभी चमक आई ही थी कि शुक्रवार को हुई आंधी बारिश ने मेले पर पानी फेर दिया यहां अत्याधिक बारिश होने के कारण मेले में दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है। जिस कारण दुकानदार मेले की तिथि बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं। मेले में दुकानदारों का कहना है कि बारिश की वजह से उनका सामान क्षतिग्रस्त हो गया है और वे अपने स्टॉल नहीं खोल पा रहे हैं, क्योंकि जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी दुकानों में 2 से 3 फीट तक जमा हो गया है,वही बारिश रुकने के बाद पहुंची प्रशासन की टीम ने जेसीबी एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा मेला परिसर से पानी निकालने की कवायद में लगे रहे।
बता दें कि चेती मेले का शुक्रवार का दिन बारिश की भेंट चढ़ गया, जिससे दुकानदारों में भारी आक्रोश व्याप्त है मेले में विक्रेताओं ने कहा कि यहां बारिश के कारण बुरी तरह मेला प्रभावित हुआ है मेला परिसर में पानी भर गया है बारिश से भीग चुके सामान देख दुकानदारों के आंखों से आंसू बह चले। करीब लाखों रुपए के सामान का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
दिल्ली चाट भंडार के स्वामी श्री दीपक ने बताया कि अत्यधिक बारिश होने के कारण यहां सभी दुकानदारों की दुकानों में पानी भर गया उन्होंने कहा कि जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है।
ठेकेदार अशोक कुमार ने बताया कि बारिश के कारण मेले में जगह जगह पानी भर गया है प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई भी मदद मिलने को तैयार नहीं है दुकानदारों का सामान बारिश के कारण भीग गया है कुछ दुकानदार अपना अपना सामान समेट कर जाने को तैयार हैं उन्होंने कहा कि प्रशासन बारिश के कारण हुई समस्याओं का समाधान करें यदि समस्या का समाधान नहीं होता तो हम मेले को 1 दिन के लिए स्थगित करने के लिए तैयार हैं ठेकेदार द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि प्रशासन ने कहा था कि कुंडेश्वरी रोड और चेती मोड़ रोड पर पार्किंग के पास कोई भी बाहर दुकाने नहीं लगेगी परंतु लगातार यहां भोजनालय ,हलवा पराठा,टिक्की चाट, प्रसाद की दुकानें लगातार चल रही है जो कि मेला परिसर में लगी दुकानों को नुकसान पहुंचा रही है उन्होंने कहा कि हमारा प्रशासन से अनुरोध है कि प्रशासन द्वारा जो टेंडर हुआ है उसके अनुसार इन दुकानों को हटाने में हमारी मदद करें
मौके पर पहुंचे तहसीलदार युसूफ अली को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा वीडियो से बात करते हुए तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि अत्यधिक बारिश होने के कारण पानी भर गया है पानी की निकासी के लिए जेसीबी द्वारा सड़क को खोदकर कर पाइप के जरिए पानी की निकासी की जा रही है इसके अतिरिक्त जहां जहां पानी का जमा हुआ है वहां पंपो द्वारा पानी की निकासी की जाएगी वहीं मेला परिसर के बाहर लगी दुकानों के बारे में उन्होंने कहा कि मेले के बाहर लगी हुई दुकानों के स्वामियों को दुकान हटाने का समय दिया गया है यदि वह समय रहते अपनी दुकान नहीं हटाते तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।