November 24, 2024
Screenshot_20230116-181853_Facebook
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 29 मार्च 2023

भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने काशीपुर में 115 करोड़ की इलैक्ट्रॉनिक विनिर्माण की मंजूरी के प्रति प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। साथ ही कहा कि हमारा देश एक युवा राष्‍ट्र है। युवा ऊर्जा हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है। हमारा देश अमृतकाल से गुजर रहा है। यही वह समय है, जब देश युवा आबादी के बल पर बड़ी से बड़ी उम्मीदों और लक्ष्यों को हासिल कर सकता है। उन्‍होंने कहा कि आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में भारत भी मुकाम हासिल करने की क्षमता रखता है, लेकिन वहां तक पहुंचने और आगे बढ़ने में सक्षम होने के लिए केन्द्र सरकार व उद्योगों में मध्यस्थता की आवश्यकता है। विधायक श्री चीमा ने कहा कि हमारे देश में अपने घर में पैदा हुए दिमाग उच्च शिक्षा प्राप्त नौजवानों को बाहर जाकर सेवाएं देने पर मजबूर करता है। हमारे देश के युवा विदेश में तमाम तरह के उपकरण एवं ऐप तैयार करते हैं और हमारा देश उन्हें मंहगी दरों पर खरीदता है। विधायक श्री चीमा ने कहा कि सेना में 100 रोबोटिक खच्चरों की खरीद विदेश से की गई है। यदि यहां उद्योग और सरकार के बीच मध्यस्थता हो तो बाहर जाने की जरूरत न पड़े तथा देश में ही सबकुछ बने और बिके। इससे न सिर्फ युवाओं को रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा, बल्कि देश के धन में भी काफी हद तक बचत होगी। अपेक्षा जताई कि सरकार इस ओर अवश्य ही कदम बढ़ाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page