Share This News!
काशीपुर 29 मार्च 2023
जसपुर रोड स्थित ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपर), काशीपुर के विभागाध्यक्ष डॉ. कपिल कुमार एवं सहायक प्रोफेसर वैशाली राजपूत की पुस्तक “मैट्रिक्स टाईप ट्रांसडरमल पैचेज ऑफ़ रिपेग्लिनिड” जर्मनी में प्रकाशित हुई। डा कपिल ने बताया की यह पुस्तक जर्मनी के लैंबर्ट एकेडमिक पब्लिशिंग द्वारा प्रकाशित की गई है। सहायक प्रोफेसर वैशाली राजपूत ने बताया कि यह पुस्तक उनके एवं डॉ कपिल के द्वारा किए गए दो वर्षों के शोध पर आधारित है, जो कि डॉ. कपिल कुमार के दिशा निर्देशन में संपन्न हो पाया है।
डॉ कुमार ने बताया कि यह पुस्तक बाजार में ऑनलाइन माध्यम से मिल सकती है, जिसकी कीमत 3894 रुपए भारतीय करेंसी के अनुसार रखी गई है। संस्थान के चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार सक्सेना ने डॉ कपिल एवं वैशाली की इस उपलब्धि पर उनको बधाई दी साथ ही यह भी बताया की जिपर संस्थान ने फार्मेसी शिक्षा में होने वाले अपने निरंतर शोध कार्यों द्वारा देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी उपलब्धि हासिल की है। संस्थान के निदेशक डा तेवतिया ने डा कपिल एवं वैशाली को शुभकामनाए दी साथ ही यह भी उल्लेख किया की हाल ही में जिपर काशीपुर को मोस्ट प्रॉमिस इन फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च कॉलेज इन उत्तराखंड से नवाजा जा चुका है। इस अवसर पर संस्थान के सभी अध्यापक गण एवं स्टॉफ सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।