Share This News!
काशीपुर 28-3-2023
स्टार्टअप उत्तराखंड, आई0आई0एम0 (एफ0आई0ई0डी) काशीपुर के तत्वाधान में श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी द्वारा दो दिवसीय उत्तराखंड स्टार्टअप बूट कैंप का आज समापन हुआ। संस्थान के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में मनोयोग के साथ भाग लिया तथा कैंप के तहत हुए कार्यकर्माे की सराहना की।
कैंम्प के दूसरे दिन आई0आई0ऍम0 प्रबंधन संस्थान काशीपुर के प्रवक्ता डाॅ0 आशीष कुमार ने छात्र छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्हें उद्यमिता की तरफ अग्रसर होने पर जोर देते हुए कहा कि हमें जॉब लेने वाला नहीं बल्कि देने वाला बनाना चाहिए। उन्होंने शार्क टैंक कार्यक्रम का उदहारण देते हुए विचारों को सशक्त करने तथा उन्हें कार्यान्वित करने पर जोर दिया।
आई0आई0ऍम संस्थान से पास आउट छात्र अक्षय ने कार्यक्रम में अपने अनुभव व विचार साझा करते हुए कहा कि किसी भी व्यवसाय व उद्योग की सफलता के लिए परिश्रम के साथ-साथ विश्वास की आवश्यकता होती है।
कार्यक्रम के दौरान श्रीराम कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने स्वयं निर्मित विभिन्न व्यावसायिक विचारों को आगंतुकों के समक्ष प्रस्तुत किया, तथा उद्यमिता कि विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए सफलतम व्यवसाय के आधारभूत ढांचे पर विचार विमर्श किये। कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता में सफलता प्राप्ति हेतु मार्गदर्शन करते हुए उन्हें व्यावसायिक शुरुआत एवं निवेश के टिप्स दिये।
कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर नमित भटनागर ने किया।
कैंप का समापन के दौरान संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह, प्राचार्य डाॅ. एस.एस. कुशवाहा, आई0 आई0ऍम0 प्रबंधन संस्थान काशीपुर के प्रवक्ता डाॅ0 आशीष कुमार, छात्र अक्षय, श्री सूर्य प्रताप सिंह मेहरा बिजिनेस मैनेजर ऍफ0आई0इडी0, श्री संजय वाणिज्य एवं प्रबन्धन विभाग विभागाध्यक्ष डाॅ0 प्रथ्वी राज सन्याल, विभागाध्यक्ष (शिक्षा विभाग) डाॅ0 सुनीता शर्मा एवं समस्त शिक्षकगणों ने उपस्थित आगंतुकों का आभार व्यक्त किया एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।