Share This News!
देहरादून/गढ़ीनेगी/जसपुर 25 मार्च 2023
उधमसिंहनगर भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सचिन बाटला ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून आवास पर मुलाकात कर जसपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढ़ीनेगी में किये जा रहे विकास कार्यो व अन्य आवश्यकताओं के संदर्भ मैं चर्चा की। इस दौरान क्षेत्र की खेल प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्राम गढ़ीनेगी में मिनी खेल स्टेडियम के निर्माण हेतु एक पत्र ग्राम पंचायत गढ़ी नेगी द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपा गया। इस दौरान काशीपुर भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा भी मौजूद रहे।
बता दें कि जसपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढ़ीनेगी मैं मिनी खेल स्टेडियम बनाने के लिए लोगों ने काफी बार मांग कर चुके हैं। क्षेत्र में मिनी स्टेडियम नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए इधर-उधर जाना पड़ता है। खिलाड़ियों को आर्मी व अन्य डिफेंस की तैयारी के लिए सड़कों पर ही दौड़ना पड़ता है जो कि उनके लिए ठीक नहीं है। खेलों के लिए बुनियादी ढांचा एवं सुविधाओं के अभाव में खेल प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर नहीं मिल रहा है। ऐसे में क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं दम तोड़ रही हैं।
इसी संदर्भ में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जसपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढ़ीनेगी द्वारा एक अनुरोध पत्र मुख्यमंत्री को मिनी खेल स्टेडियम निर्माण की मांग को लेकर सौंपा गया। पत्र में कहा गया कि ग्राम पंचायत गढ़ीनेगी जसपुर विधानसभा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में से एक है। आबादी के आधार पर भी सभी ग्राम पंचायतों में सर्वाधिक बड़ी है। क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत होने के कारण क्षेत्र के युवाओं द्वारा लगातार ग्राम में मिनी खेल स्टेडियम की स्थापना की मांग की जाती रही है। इस मांग को लेकर के ग्राम पंचायत द्वारा अपने अधीन राजस्व भूमि का चयन भी कर लिया गया है, जिसकी प्रति संलग्न है। ग्राम पंचायत चिन्हित भूमि का मिनी खेल स्टेडियम के रूप में उपयोग करना चाहती है। पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया कि ग्राम पंचायत द्वारा चिन्हित की गई उक्त भूमि में मिनी खेल स्टेडियम की स्थापना कराए जाने की कृपा करें जिससे खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा सके। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा इस संदर्भ में शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया