Share This News!
काशीपुर 19 मार्च 2023
लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में लायंस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल काशीपर क्षेत्र की आम जनता के हितो को ध्यान में रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव के नाम संबोधित रेलवे से संबंधित समस्यायों का ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक रवि शंकर सिंह को सौंपा।स्टेशन अधीक्षक ने लायंस क्लब काशीपुर सिटी को आश्वस्त किया कि वह ज्ञापन के बारे मे मंडल रेल प्रबंधक महोदया एवं अन्य सम्बंधित वरिष्ठ रेल अधिकारियों को अवगत करा कर शीघ्र ही भेज देंगे। आपकी सभी मांगे उचित एवं रेल यात्राओं के हित में है।
क्लब के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि एक ज्ञापन एवं अनुरोध पत्र सीधे रेल मंत्री अश्वनी वैश्णव जी को भी सीधे भेजा गया है। भेजे गए पत्र में काशीपुर से वाया लखनऊ गोरखपुर तक सीधी ट्रेन चलाई जाए, रामनगर से नई दिल्ली तक प्रातः कालीन जन शताब्दी ट्रेन चलाई जाए जो कि सुबह 5 बजे चलकर 10 बजे तक नई दिल्ली पहुंचे वापसी मे सांय 5 बजे नई दिल्ली से चलकर काशीपुर रात्रि दस बजे तक काशीपुर पहुंचे। रामनगर से काशीपुर से एक ट्रेन सुबह 5 बजे सीधी हरिद्वार देहरादून के लिए चलाई जाए जो सांय 5 बजे देहरादून से चलकर रात्रि दस बजे काशीपुर पहुंच सके। रामनगर से हरीद्वार जाने वाली ट्रेनें संख्या 15034/15033 को फिर से शुरू किया जाए। तीर्थ स्थल अयोध्या एवं वाराणसी के लिए सीधी ट्रेन चलाई जाए, रामनगर से मुरादाबाद के बीच कोरोना काल में बंद की गई सभी ट्रेनों को शीघ्र ही शुरू किया जाए, 22 मार्च से शुरू हो रहे चैती मेले में आने वाले हजारों यात्रियों के लिए अतिरिक्त कोच लगाए जाए, काशीपुर स्टेशन के तीनो प्लेटफार्मो को हाई लेबल किया जाए जिससे कि यात्रियों को ट्रेनें मे चड़ने उतरने मे दिक्कत न हो, सभी ट्रेनों का ठहराव 5 मिंट किया जाए,स्टेशन परिसर मे पानी के जगह जगह ऑटोमैटिक मशीनें लगाई जाए, काशीपुर स्टेशन पर आस पास के सभी इतिहासिक एवं धार्मिक स्थल द्रोणा सागर, गिरीताल मोटेश्वर महादेव मंदिर, चैती मंदिर समेत अन्य पर्यटक स्थलों की जानकारी के बोर्ड फोटो समेत लगाए जाए। इस अवसर पर लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष महेश वर्मा,सचिव हरिओम तोमर,कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह, मेंबरशिप चेयरपर्सन स्वतंत्र मेहरोत्रा, उप सचिव संजय राय आदि मौजूद थे।