Share This News!
काशीपुर 16 मार्च 2023
लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में लायंस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल मेला मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह से उनके कार्यालय में मिला। तथा आगामी 22 मार्च से शुरू होने जा रहे चैती मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के हित में 11 सुत्रीय मांग पत्र सौंपा। लायंस क्लब द्वारा दिए गए मांग पत्र में प्रमुख मांगो में चैती मेले में सफाई व्यस्था पर विशेष रुप से ध्यान दिया जाए साथ ही सुबह शाम पूरे मेले में पानी का छिड़काव भी करवाया जाए, मच्छरों की दवाई का भी लगातार छिड़काव करवाया जाए, चैती मेले में आने वाले महिला पुरुष भक्तो के लिए अलग अलग अस्थाई शौचालय2-3 व बाथरूम कई जगहों पर बनाए जाए जिनमें पानी एवं सफाई व्यस्था का विशेष ध्यान दिया जाए। मेले में आने वाले हजारों भक्तों के ठहरने के लिए जगह जगह पंडाल लगाए जिसमें पीने के पानी की व्यस्था सुचारू रूप से की जाए। मंदिर परिसर एवं पूरे मेले में निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे जगह जगह लगाए जाए, महादेव नहर की तली झाड़ सफाई करवाई जाए, खुले में शौच पर रोक लगाई जाए, चैती मेले में बड़े वाहनों पर रोक लगाई जाए, कुंडेश्वरी साइड से आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर महादेव नहर से पास किया जाए। मेला मजिस्ट्रेट ने लायंस क्लब काशीपुर सिटी के द्वारा मेले के संदर्भ में जनहित के दिए गए सुझावों पर अमल किए जाने का आश्वाशन दिया। इस मौके पर लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष महेश वर्मा,सचिव हरिओम तोमर, कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह, डिस्ट्रीक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी तराई स्वतंत्र मेहरोत्रा, शैलेन्द्र मिश्रा एड आदि मौजूद थे।