Share This News!
हल्द्वानी 11 मार्च 2023
हल्द्वानी : महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस के द्वारा भाजपा सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट के हल्द्वानी स्थित आवास पर जोरदार नारेबाजी करते हुए भाजपा “सांसद नींद से जागो” कार्यक्रम के माध्यम से सरकार को महंगाई के खिलाफ जगाने का विरोध प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पीसीसी सदस्य एवं महिला कांग्रेस की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल के नेतृत्व में महंगाई और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी से आक्रोशित महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी स्थित सांसद अजय भट्ट के आवास पर एकत्रित होकर जोरदार नारेबाजी करते हुए थालिया बजाकर महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर अलका पाल ने कहा कि पूरे देश में जनता महंगाई से त्रस्त है, आज रसोई गैस भी महिलाओं से दूर हो रही है। खाद्यान्न और तेलों के दाम पहले ही आसमान को छू रहे हैं, बावजूद इसके भाजपा के पांचों सांसद कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं। उनको जगाने के लिए महिला कांग्रेस अपना विरोध पूरे उत्तराखंड में जता रही है। उत्तराखंड की जनता ने पांचों सांसदों को विजय बनाकर जो उम्मीद पाली थी, भाजपा के सांसदों ने उस उम्मीद को संसद में जनता की आवाज बनने की अपेक्षा देश के प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की गणेश परिक्रमा पूरा किया जासूस का विषय है। महिला कांग्रेस भाजपा सरकार की महंगाई विरोधी नीतियों का खुलकर विरोध करती रहेगी ।इस अवसर पर हल्द्वानी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नीमा भट्ट, वरिष्ठ नेत्री विमला सॉन्गड़ी, पुष्पा नेगी, शमीम बानो, नन्ही बेगम, ओमवती पांडे आदि बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया।