November 24, 2024
wp-1678213844423
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर/जसपुर 7 मार्च 2023

पुलिस ने बीते रोज हुए शाकिब हत्याकांड का डॉग स्क्वायड टीम की मदद से महज 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए हत्या में शामिल मृतक के चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया। जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टीसी ने आज एसपी काशीपुर कार्यालय में हत्याकांड का खुलासा करते हुए जसपुर पुलिस कथा डॉग स्क्वायड टीम की पीठ थपथपाई। इस दौरान उन्होंने डॉग स्क्वायड टीम को ₹2500 नकद इनाम देने की भी घोषणा की।

डॉग स्क्वायड और सीसीटीवी कैमरे की मदद से हत्या आरोपी तक पहुंची पुलिस

आपको बताते चलें कि बीते रोज जसपुर पुलिस को सूचना मिली कि जसपुर के ग्राम बढ़ियोवाला में एक व्यक्ति का शव खेत में पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने म्रतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना का बारीकी से खुलासा करना शुरू किया और मौके पर जिले से कैटी नामक डॉग स्क्वायड तथा फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। पुलिस ने अपनी तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए मृतक के खून व कपड़ों को डॉग को सूंघकर संदिग्धों को खड़ा कर ड्रिल कराई गई तो डॉग के द्वारा कासिम उर्फ दानिश के ऊपर झपट्टा मारा व कासिम उर्फ दानिश के आसपास घूमते हुए भौंकने लगा जिसके आधार पर कासिम उर्फ़ दानिश को पकड़ लिया। वहीं सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया तथा आसपास लोगों से पूछताछ की गई जिसमें संज्ञान में आया कि अंतिम बार मृतक छात्र को काशीपुर दानिश के साथ में एक साथ नशे में सिगरेट खरीदते हुए जंगल की तरफ जाते हुए देखा तथा कोतवाली पुलिस से पूछताछ में बताया कि वह साथ में गांजे का नशा करने के लिए खेत में गया था और परिवार वालों को गाली गलौज करने लगा था के नशे में हो जाने के बाद उसकी हत्या कर दी। जिले के पुलिस कप्तान के मुताबिक मृतक शाकिब और कातिल कासिम उर्फ दानिश आपस में तहेरे और चचेरे भाई है और दोनों ही नशे के आदि थे। मृतक के परिवार वाले अपने पुत्र के नशे की आदत से परेशान थे और उसको तरह-तरह के ताने दिया करते थे। इसी का फायदा उठाते हुए कातिल कासिम उर्फ दानिश ने जंगल में नशा किया और किसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया। इसी का फायदा उठाकर कासिम ने शाकिब को बेल्ट की मदद से मौत के घाट उतार दिया और ब्लेड से उसके सीने पर निशान बना दिए, ताकि लोगों को लगे कि किसी जानवर ने उसके ऊपर हमला किया है। आज पुलिस ने कातिल को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है जहां से न्यायालय ने पुलिस अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया। पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी ने डॉग स्क्वायड टीम की डॉग कैटी को ढाई हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page