Share This News!
काशीपुर 6 मार्च 2023
भाजपा नेता दीपक बाली ने कहा है कि हेलमेट सभी के लिए जीवन रक्षक है अतः उसे लगाकर जरूर चले । उन्होंने कहा है कि उनका मकसद नगर क्षेत्र में हेलमेट की चेकिंग को बंद कराना नहीं बल्कि यदि कोई भूलवश या किसी जल्दी के कारण हेलमेट लाना भूल जाता है तो पुलिस द्वारा उसे अनावश्यक परेशान करने की बजाए हेलमेट लाने का मौका दिया जाना चाहिए।
भाजपा नेता श्री बाली ने कहा है कि उनसे अनेक लोगों ने शिकायत की थी की हेलमेट की चेकिंग के नाम पर नगर क्षेत्र में चालान काटे जा रहे हैं ।उन्होंने जन भावनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया था कि किन्हीं कारणवश यदि कोई व्यक्ति हेलमेट लाना भूल जाता है या अपनी दुकान से थोड़ी ही दूरी पर स्थित अपने घर खाना खाने या फिर यदि कोई आसपास की दुकान से कोई खरीदारी करने जा रहा है और उसके पास हेलमेट नहीं है तो उसे हेलमेट लेकर आने का मौका दिया जाए ।उनके संज्ञान में आया है कि लोगों ने हेलमेट के नाम पर चेकिंग न होने की बात को अन्यथा लेते हुए सुरक्षित जीवन के लिए आवश्यक माने जा रहे हेलमेट को अब जान बूझकर लगाकर चलना ही बंद कर दिया है अतः वे नगर व क्षेत्र वासियों से अनुरोध करते हैं कि हेलमेट यात्रा के दौरान अति आवश्यक है और अनेक बार यह जीवन रक्षक की भूमिका निभाता है अतः जनसाधारण हेलमेट लेकर चले और हमारी सुरक्षा के प्रति जो पुलिस वाहन की चेकिंग कर रही है उसे सहयोग करें। श्री बाली ने पुलिस प्रशासन से भी अनुरोध किया है कि हेलमेट के नाम पर चालान काटकर जनता का उत्पीड़न न किया जाए।