Share This News!
उत्तराखंड 21 फरवरी 2023
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणाओं के तहत विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु लगभग 07 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री द्वारा संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग के अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा में प्राचीन रूद्रेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार व पैदल मार्ग निर्माण हेतु 35.84 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसी क्रम में संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग के अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा में विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के अन्तर्गत सोमेश्वर मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु 92.12 लाख रूपये, विधासभा सोमेश्वर के अन्तर्गत ही बयालाखालसा बद्रीनाथ मंदिर में कार्य हेतु 72.07 लाख रूपये तथा जनपद अल्मोड़ा में ही ग्राम सभा जाख-भगेतिया में स्वर्गाश्रम का सौन्दर्यीकरण हेतु 42.18 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री द्वारा जनपद पिथौरागढ़ में शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत ग्राम ल्न्ठयूड़ा में बहुउद्देशीय मैदान के निर्माण हेतु तथा चण्डाक पिथौरागढ़ में जल संचय, जल क्रीड़ा हेतु मिनी झील का अवशेष कार्य हेतु 01-01 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री द्वारा जनपद पिथौरागढ़ में पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत चुकानीबगर से नाजरीकोट ट्रेक रूट के निर्माण हेतु 86.34 लाख रूपये, पिथौरागढ़ में ग्राम जारजिबली बाननी से छिपला केदार तक टै्रक रूट के निर्माण हेतु 46 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा जनपद उधम सिंह नगर में समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र सितारगंज में पर्वतीय विकास भवन हेतु 40 लाख तथा विधानसभा क्षेत्र सितारगंज में ही बंग भवन हेतु 91.08 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।