Share This News!
जसपुर 21 फरवरी 2023
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से केंद्र एवं राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर निकाली । आज कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन खड़गे के आह्वान पर भूतपुरी रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एकत्र हुए जहां कांग्रेसियों ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से निकालकर भाजपा की भ्रष्टाचार केंद्र एवं राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाहन किया । इस दौरान संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने कहा कि देश को धर्म , जाति , महजब के नाम बांटा जा रहा है। केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार अब अत्याचारी और अन्यायी सरकार बन चुकी है। रेल, हवाई सहित अन्य सरकारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है। भाजपा शासन में मजदूर, किसान, व्यापारी सहित हर वर्ग परेशान है। सरकार एक प्रतिशत वाले लोगों को लाभ दे रही है। अपने को हैंडसम सीएम कहने वाले धामी के राज्य से छह साल में दो लाख लोग पलायन कर चुके है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कार्यकर्ता कांग्रेस के स्तंभ है। कांग्रेस को स्थापित करने में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है। कहा कि सांप्रदायिकता के साथ भाजपा देश को कमजोर करना चाहती है। लेकिन कांग्रेस सबको साथ लेकर चल रही है। प्रदेश के एक मंत्री राजीव गांधी की हत्या को एक हादसा बता रहे है। देश में बदलाव जरूरी है। 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेश पांचों सीटों पर परचम लहराएगी और 2027 में उत्तराखंड में भी कांग्रेस की सरकार होगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के संदेश और कांग्रेस की नीतियों और भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार, बेरोगारी, महंगाई के बारे में आम लोगों को बताने का आह्वान किया। कहा कि युवा पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग कर रहे , उन्हें लाठियों से मारा जा रहा है । प्रदेश सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है जिसका हर्जाना भाजपा को भुगतना होगा युवा देश का भविष्य है आने वाले समय में उत्तराखंड का युवा कांग्रस के पक्ष में अपने मत देख कर मुंह तोड़ जवाब देगा उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ पर चौपाल लगाकर भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार के कारनामों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया । विधायक आदेश चौहान ने कहा है कि राहुल गांधी द्वारा देश के हर कोने और शहर में निकाली जा रही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा देश में फैली नफरत को मिटाने का काम कर रही है और जगह-जगह लोग कांग्रेस के प्रति रुचि रखते हुए भारी संख्या में जुड़ रहे हैं । उत्तराखंड के युवाओं पर प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए लाठीचार्ज की उन्होंने निंदा की सरकार आने पर युवाओं को अवसर प्रदान होने का भरोसा दिलाया हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा का समापन विधिवत जीजीआईसी के सामने प्रदेश प्रभारी अजय कुमार लल्लू द्वारा समापन किया गया । इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान,चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एमपी सिंह , पूर्व पालिका अध्यक्ष मोहम्मद उमर, उमर सिद्दीकी , गजेंद्र चौहान,इख्तियार अहमद बबलू ,राहुल गहलोत उर्फ बंटी, राजकुमार चौहान, राजेंद्र सिंह बिट्टू , देवेंद्र सिंह चौहान , दूल्हे खां , हिमांशु नंबरदार, मोहम्मद आरिफ , आबिद नूरी , नोशाद सम्राट , मोहम्मद नाजिम , डॉ0 शुभचंद , आफताब अंसारी, मोइनुद्दीन मजनू, नफीस अहमद (क्लेडर)नासिर हुसैन, महफूज मंसूरी,शेख हासिम,मनोज गहलोत, संजय राजपूत, रूबी अंजुम डोली चौहान,मुशर्रफ हुसैन, संदीप सहगल , मुक्ता सिंह, प्रमोद धीगड़ा आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।