Share This News!
काशीपुर 19 फरवरी 2023
काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित केवीआर हॉस्पिटल द्वारा काशीपुर के रामलीला ग्राउंड में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।जिसमें स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर रोहिनी सोनी,कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर शुभम अग्रवाल और डेंटिस्ट डॉ मीनल अग्रवाल द्वारा 400 से अधिक मरीजों का परीक्षण कर निशुल्क दवाई दी गई साथ ही बीपी शुगर की जांच,लिपिड प्रोफाइल जांच, ईसीजी जाँच की गई।
इस दौरान केवीआर के मार्केटिंग डायरेक्टर मोहित वोहरा ने बताया कि समय-समय पर केवीआर हॉस्पिटल द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ् शिविर आयोजन क्या जाता है जिसमें निशुल्क जांच दवाइयां और विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जाता है उन्होंने बताया कि हमारे इस प्रयास से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं उन्होंने बताया कि आज काशीपुर के रामलीला ग्राउंड में केवीआर हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर में सुबह से लोगों की काफी भीड़ थी लोगों ने यहां पहुंचकर विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और चिकित्सा शिविर द्वारा कराई गई निशुल्क जांच और निशुल्क दवाइयों का पूरा लाभ लिया। उन्होंने बताया कि इस के स्वास्थ्य परीक्षण कैंप आगे भी मानव सेवा के लिए निरंतर लगाते रहेंगे। इस मौके पर मोहम्मद रियाज,राहुल काम्बोज, गौरव चौहान,रमीज,दानिश, नाजिस,वसीम, खुशबू, साक्षी,मनीषा,स्नेहा, प्रमोद, अमन, सोनू चौधरी आदि स्टाफ मौजूद रहा।