Share This News!
काशीपुर 19 फरवरी 2023
सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज काशीपुर के छात्र अतुल कुमार पुत्र श्री शांति स्वरूप सिंह ने सहायक लोक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) की परीक्षा उत्तीर्ण कर कॉलेज तथा अपने परिवार का नाम रोशन किया है जो अपनी नई पीढ़ी के छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं तथा उन्होंने बताया कि मुझे इस प्रकार की प्रेरणा मेरे लॉ कॉलेज कॉलेज से मिली क्योंकि वहां पर जिन शिक्षकों के सानिध्य में मैं रहा वह प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करते हुए पीसीएसजे की परीक्षा को उत्तीर्ण किया और उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा और उत्तराखंड न्यायिक सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण की तथा वर्तमान समय में सिविल जज जूनियर डिवीजन के पद पर सुशोभित हो रहे हैं सत्येंद्र चंद गुड़िया लॉ कॉलेज काशीपुर का शिक्षा के क्षेत्र में एक गौरवशाली इतिहास रहा है वहां लगातार बच्चे विश्वविद्यालय स्तर पर मेरिट अंकों में अपनी उपस्थिति लगातार दर्ज करा रहे हैं सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज सत्र 2015 में अस्तित्व में आया और सत्र 2016 -2019 में विद्यालय स्तर पर ब्रोंज मेडल प्राप्त किया वही 2017-20 में पुनः ब्रोंज मेडल प्राप्त किया 2018-21 में अपने स्वर्णिम इतिहास को दोहराते हुए गोल्ड मेडल ब्रॉन्ज मेडल दोनों अपने नाम किए इस प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में अनवरत एक उत्कृष्ट स्थान हासिल करते हुए वहां के विधि के छात्रों के लिए एक सुनहरे अवसर के रूप में इस क्षेत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अतुल कुमार के सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर चयनित होने पर संस्थान के चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्रीमती डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय , एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ नीरज आत्रेय, निदेशक डॉक्टर केवल कुमार निदेशक प्रशासन एवं पीजी पवन कुमार बख्शी प्रचार यूजी डॉक्टर निमिषा अग्रवाल रजिस्ट्रार लो सुधीर कुमार दुबे आशुतोष कुमार सहित समस्त फैकल्टी में स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।