Share This News!
काशीपुर/जसपुर 19 फरवरी 2023
जसपुर रोड स्थित ग्लोबल इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, काशीपुर में नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अवेयरनेस मिशन (एन आई पी ए एम) पेटेंटें, डिजाइन और ट्रेडमार्क कार्यालय के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एन आई पी ए एम अधिकारी, पेटेंट और डिजाइन परीक्षक, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय डाक्टर कृष्ण कुमार रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ दीपक तेवतिया एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉक्टर कृष्ण कुमार ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित करके किया।
आई पी आर अवेयरनेस कार्यक्रम का संचालन सरफराज अहमद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ कृष्ण कुमार द्वारा इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के विभिन्न भागों का अन्वेषण किया गया। इस कार्यक्रम में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स में शामिल कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, पेटेंट एवं जियोग्राफिकल इंडिकेटर्स के बारे में विस्तार से बताया गया। डॉ कृष्ण कुमार ने उत्तराखंड के ज्योग्राफिकल इंडिकेटर्स जैसे ऐपन आर्ट्स, रिंगल क्राफ्ट्स, भोटिया दान, मुंसियारी राजमा आदि के बारे में सभी छात्रों एवं शिक्षक गणों का मार्गदर्शन किया। डॉक्टर कुमार ने बताया कि फार्मेसी एक अच्छा कोर्स है और फॉर्मेसी पाठ्यक्रम की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप शोध में जाकर अपने खुद के पेटेंट डिजाइन कर पब्लिश भी कर सकते हैं। संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ कपिल कुमार ने आयोजित अवेयरनेस कार्यक्रम में पेटेंट डिजाइन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डी.फार्मा, बी.फार्मा, एम.फार्मा के सभी छात्र छात्राओं एवं समस्त शिक्षक गणों ने प्रतिभाग किया। इस अवेयरनेस कार्यक्रम के साइंटिफिक सेशन के चेयरपर्सन डॉ शिशिर नंदी रहे। अवेयरनेस कार्यक्रम में अरुण कुमार, महविष जमाल, अपर्णा जोशी, मुनीर आलम, अमित कुमार सेन, इकराम, आलिया, स्वाति टम्टा, अतुल कुमार, भावना चौहान, संध्या, उमर, वैशाली, मोहित, रुकिया आदि मौजूद रहे।