Share This News!
काशीपुर 17 फरवरी 2023
नगर से पवित्र गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार गए कांवड़ियों के जत्थे वापस लौटने लगे। शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इन जत्थों का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान शिव भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
बता दें कि महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर काशीपुर समेत विभिन्न स्थानों को लौटने वाले शिवभक्त काँवरियों की सेवार्थ काशीपुर के प्रमुख युवा समाजसेवी आशीष अरोरा बॉबी, मेहरोत्रा हीरो शोरूम के पार्टनर अर्पित मेहरोत्रा एवं श्री शीतला माता मंदिर के पीठाधीश पं. संदीप मिश्रा की ओर से नया ढेला पुल के समीप बैलजुड़ी मोड़ पर दो दिवसीय विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
भण्डारा स्थल पर कांवरियों के नाश्ते व भोजन इत्यादि के साथ ही रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था की गई। दिन-रात के इस आयोजन में बड़ी संख्या में शिवभक्त काँवरिया पहुंचे, जिनसे आयोजकों समेत सेवाकार्य में जुटे शिवभक्तों ने आशीर्वाद लिया। समाजसेवी आशीष अरोरा बॉबी और अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि काँवरियों की सेवा करना बड़ा ही पुण्य का कार्य है। काँवरियों की सेवा करने से जहां पुण्य की प्राप्ति होती है, वहीं भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं। आशीष अरोरा बॉबी ने बताया कि वे कई वर्षों से ऐसे आयोजन करते आ रहे हैं। ऐसा कर उन्हें एक सुखद अनुभूति का अहसास होता है। इस दौरान हरीश कुमार सिंह एडवोकेट,एन सी बाबा,जितेंद्र सरस्वती, इलियास माहीगीर, जयसिंह गौतम, त्रिलोक सिंह अधिकारी, अज्जू खान, विनोद शर्मा, अरुण चौहान मंसूर अली मंसूरी, कादिर, रवि, मनोज शर्मा गुड्डू, विपिन आदि तमाम शिवभक्त काँवरियों की सेवा में जुटे थे।
जनजीवन उत्थान समिति द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कावड़ियों का भव्य स्वागत
जनजीवन उत्थान समिति के तत्वाधान में काशीपुर में कावड़ियों के ढेला पुल पर आगमन पर समिति द्वारा उनको फल आदि देकर उनके गंतव्य स्थान पर सकुशल जाने के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट ने कहा फालगुन मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है काशीपुर में महाभारत कालीन महादेव मंदिर 12वा उप ज्योतिर्लिंग माना जाता है। इस पर लाखों कावड़िए महाशिवरात्रि के अवसर पर कांवड़ चढ़ाते हैं ऐसे धार्मिक त्योहारों से मानव एकता की ज्योति उजागर होती है और समाज में धार्मिक भावनाओं का उद्घोष हृदय पटल पर होता है महाशिवरात्रि त्यौहार पर समिति हर वर्ष कावड़ियों की सेवा करती है।
इस मौके पर समिति अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा, भास्कर त्यागी एडवोकेट ,देवांग मिश्रा एडवोकेट, सैयद आसिफ अली, अमृतपाल सिंह एडवोकेट, जहांगीर आलम एडवोकेट, रईस अहमद एडवोकेट, अंकित चौधरी एडवोकेट, सीमा शर्मा एडवोकेट, राम शर्मा, कर्तव्य मिश्रा एडवोकेट आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे