Share This News!
काशीपुर 10 फरवरी 2023
देहरादून में भर्ती घोटालों की जांच की मांग कर रहे बेरोजगारों पर की गई लाठीचार्ज के विरोध में आज महाराणा प्रताप चौक पर महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि राज्य में हालात बद से बदतर बने हुए हैं तथा युवा छात्र यूकेपीएससी और यूके एसएससी परीक्षा आयोग में सुधार की मांग को लेकर गांधी पार्क में बेरोजगार युवा आंदोलन कर रहे थे ।इस प्रदर्शन के दौरान सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा बेरहमी से लाठीचार्ज किया गया है। जिसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है, और यह मांग करती है कि इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच हो तथा भर्ती घोटालों की निष्पक्ष जांच की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव अनुपम शर्मा ने देहरादून में युवाओं पर लाठीचार्ज को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार युवाओं पर अत्याचार कर रही है उन्होंने कहा कि देहरादून में बेरोजगार युवा लंंबे समय से भर्ती घोटालों को लेकर शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राजधानी देहरादून में बेरोजगार युवा संगठन के लोग भर्ती घोटाले की सिर्फ सीबीआई जांच की ही मांग कर रहे थे, उनका आंदोलन शांतिपूर्ण था लेकिन राज्य की सरकार ने पुलिस से लाठी चार्ज करवाकर बेरोज़गारों युवाओं की आवाज को कुचलने का निंदनीय कार्य किया है। पुतला दहन कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस जनों में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट विमल गुड़िया अनुपम शर्मा अरुण चौहान शफीक अहमद अंसारी इंदर सिंह एडवोकेट अब्दुल सलीम एडवोकेट राजू छीना मनोज जोशी एडवोकेट मुशर्रफ हुसैन हैदर अली राशिद फारुकी अंसारी वसीम अकरम मंसूर अली मेफेयर आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे