Share This News!
काशीपुर 4 फरवरी 2023
पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार की जमकर खिंचाई की। उन्होंने कहा कि, डबल इंजन सरकार में जनता के अच्छे दिन सपने की तरह गायब हो गए। लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रह हैं। काशीपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने मंडी गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि देशभर के साथ ही उत्तराखंड राज्य में मंहगाई और बेराजगारी से त्रस्त जनता भाजपा को वोट देकर की गई भारी भूल के लिए पश्चाताप करते हुए कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी निगाहें लगाए हुए है। कई तरह की भर्तियों में घोटाले का जिक्र करते हुए कांग्रेसी नेता ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार न दे सकी और उनके सपने घोटालों से चकनाचूर कर डाले। कांग्रेस इन घोटालों की सीबीआई जांच कराने की मांग उठा रही है ताकि बड़े चेहरे बेनकाब हों, लेकिन सरकार इससे बच रही है। कानून व्यवस्था पर भी प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आगामी निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी गंभीरता से आगे बढ़ रही है। दावा किया कि निश्चित ही इन चुनावों में कांग्रेस को सफलता मिलेगी। इस दौरान जसपुर विधायक आदेश चौहान, काशीपुर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट और ब्लॉक अध्यक्ष रवि ढींगरा भी थे।