Share This News!
काशीपुर 1 फरवरी 2023
रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर, ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सी.एस.आर. के जरिए 1.57 करोड़ की लागत से बने 4 प्रोजेक्टस को आज नगर की विभिन्न संस्थाओं को समर्पित कर दिए है। चारों सीएसआर प्रोजेक्ट का उद्घाटन मुख्य अतिथि चेन्नई से रोटी अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर वेंकटेश ने किया वही इनरव्हील का प्रोजेक्ट का लोकार्पण श्रीमती विनीता वेंकटेश ने किया।
मीडिया से बात करते हुए रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन अग्रवाल ने बताया कि आज का दिन हम सबके लिए बहुत खुशी का दिन है कि रोटरी क्लब को काशीपुर ने अपने चार सीएसआर प्रोजेक्ट को विभिन्न संस्थाओं को समर्पित कर दिए हैं जिसमें इनरव्हील क्लब द्वारा नैनी पेपर्स लिमिटेड के.सी.एस.आर. मद से एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में एसएनसीयू कक्ष का विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण का कार्य लगभग 20 लाख रुपए की लागत से किया गया है इस कक्ष का उद्घाटन श्रीमती विनीता वेंकटेश ने किया।
उन्होंने बताया कि इन प्रोजेक्ट के जरिए काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय मैं बच्चों के लिए 12 बेड का एसएनसीयू वार्ड अस्पताल के नेत्र विभाग के लिए हाईटेक मशीनें व सर्जरी के लिए संस्थान उपलब्ध कराए गए हैं वही काशीपुर विद्या भारती के 8 व 3 सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प किया है क्लब द्वारा 04 प्रोजेक्टस नैनी पेपर्स लिमिटेड, काशी विश्वनाथ टेक्सटाईल मिल प्रा. लि. के.वी.एस प्रीमियर फाउंडेशन एवं गलवालिया उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के.सी.एस.आर. फंड से पूर्ण कराए गए हैं यह प्रोजेक्टस रोटरी फाउंडेशन इंडिया के निर्धारित मापदंडों के आधार पर किए गए हैं इन 4 प्रोजेक्ट में लगभग 1.57 करोड़ का व्यय किया गया है।उन्होंने बताया कि रोटरी ने इस क्षेत्र में 2 क्षेत्रों को आईडेंटिफाई किया है जिसमें 1 शिक्षा का क्षेत्र तथा दूसरा क्षेत्र चिकित्सालय का है और हम इन्हीं क्षेत्रों में सारे कार्य कर रहे हैं और जनता को इन सारे कार्यों का पूरा लाभ मिलेगा।
वही देवेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि काशीपुर के तारावती सरोजनी देवी बालिका सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मैं दो कंप्यूटर लैब की स्थापना की गई है ग्राम गुलरिया में सरकारी स्कूल के जीर्णोद्धार कार्यक्रम नैनी ग्रुप द्वारा किया गया है वही अभी कुछ कंप्यूटर लैब का और निर्माण हम कर रहे हैं जिनका लोकार्पण अगले कार्यक्रमों में होगा रोटरी का प्रयास है कि सबसे पहले स्थानीय समस्या को चुने और इन समस्याओं का समाधान कर सके
कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन अग्रवाल श्रीमती प्राची अग्रवाल राजीव अग्रवाल देवेंद्र कुमार अग्रवाल सरत चंद्र रवि प्रकाश अग्रवाल श्री किशोर श्रीमती रेनू अग्रवाल विवेक गर्ग निवेश अग्रवाल राज मल्होत्रा राजीव खरबंदा उदित अग्रवाल श्रीमती मुक्ता सिंह अनुराग सिंह आदि मौजूद रहे।