November 24, 2024
IMG-20210105-WA0064.jpg
प्रेस विज्ञप्ति

Share This News!

काशीपुर: शहर के युवा समाजसेवी और उद्योगपति इंजीo शादाब आलम ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि उन्होंने सरकार को क्षेत्र के विकास हेतु जो 10 बिंदुओं पर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव दिया था उस पर शहर के काफी सारे बुद्धिजीवियों और आदर्श नागरिकों ने गंभीरता से लिया और जिस प्रकार इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए एक फोरम का गठन किया गया है वह सराहनीय है और आशा है क्षेत्र के विकास के लिए यह फोरम मील का पत्थर साबित होगा इंजीo शादाब आलम ने कहा कि पूर्व केजीसीसीआई अध्यक्ष राजीव घई योगेश जिंदल डॉ एस पी गुप्ता और बार एसोसिएशन अध्यक्ष सरदार इंदर सिंह आदि ने आगे आकर शहर की समस्याओं के निवारण हेतु जो पहल की है उसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं ,इंजीनियर शादाब आलम ने कहा कि काशीपुर को जिला बनाने, बिजली दरों को कम कराने, उद्योग धंधों को सरकारी सहायता दिलाने, क्षेत्र में सिटी बस सेवा चालू करने ,ट्रैफिक कंट्रोल, सफाई व्यवस्था, महिला सुरक्षा, रोजगार के अवसर को बढ़ाने ,स्पोर्ट्स स्टेडियम के हालात में सुधार करने ,स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने और ओवर ब्रिज के अति शीघ्र निर्माण और काशीपुर को नॉलेज हब बनाने आदि योजनाओं पर इस फोरम को जहां भी उनकी आवश्यकता पड़ेगी वह सहायता के लिए तैयार हैं इस संदर्भ में इंजीनियर शादाब आलम ने राजीव घई से औपचारिक भेंट वार्ता करके काशीपुर फोरम के प्रति सहयोग का आश्वासन दिया और उनके इस कदम की भूरी भूरी सराहना की इंजीनियर शादाब आलम ने कहा क्षेत्र के विकास के प्रति प्रत्येक नागरिक को सचेत रहने की आवश्यकता है क्योंकि नगर क्षेत्र का विकास तभी संभव है जब इस क्रम में सभी लोगों का सहयोग प्राप्त हो कोई भी समाज सेवी संस्था यदि क्षेत्र के विकास के लिए आगे आती है और यहां के मूलभूत समस्याओं पर काम करती है तो इंजीनियर शादाब आलम का सहयोग उनको सदैव मिलता रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page