Share This News!
काशीपुर 27 जनवरी 2023
केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री माननीय श्री अजय भट्ट ‘‘परीक्षा पर चर्चा’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करने स्थानीय शिवालिक माउंट एकेडमी पहुंचे। जहाँ जिला काशीपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गुंजन सुखीजा ने कार्यकर्ताओं सहित फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम को लाइव देखा। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए श्री अजय भट्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा सांसद प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम की शुरूआत आज बाजपुर विधानसभा से की गयी है। प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की सोच है कि परीक्षाओं के समय विद्यार्थियों में होने वाली चिंता और नकारात्मक भाव को दूर किया जाये इसके चलते राज्य के कई जिलों सहित पूरे देश में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। पीएम श्री मोदी ने विद्यार्थियों से जुड़कर उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। भारत ही नहीं अपितु वैश्विक स्तर पर भी यह कार्यक्रम लाइव आयोजित हुआ, जिससे अभिभावकों को यह सीख मिली कि कैसे अपने बच्चों के मनोबल को बढ़ाया जाये। वहीं उन्होंने बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
श्री भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बच्चों को जो संदेश देने का कार्य किया है, वह निश्चित ही सराहनीय है। इससे पूर्व भारत माता की जय के साथ अपना सम्बोधन शुरू करते हुए जिला काशीपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा जी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक अभिभावक की भूमिका निभाते हुए देश के बच्चों की जिज्ञासा को दूर करने का कार्य किया। श्री सुखीजा ने कहा कि संघर्ष से ही व्यक्ति का जीवन उच्च बनता है। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री त्रिलोक सिंह चीमा, कार्यक्रम संयोजक श्री राहुल पैगिया जी, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतेजार हुसैन, प्रदेश मंत्री गुरविन्दर सिंह चण्डोक, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, आशीष गुप्ता, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन सुखदेव नामधारी, सीमा चैहान, मंजू यादव, जिला महामंत्री मोहन बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष गुरबख्श बग्गा, श्रीमती सुधा शर्मा, जिला मंत्री सर्वजीत सिंह, जिला मंत्री अमित सिंह, जिला मंत्री अमित सक्सेना, अजय पाल, समस्त पार्षदगण, नितीश तिवारी, शिवालिक के प्रधानाचार्य बसंत बल्लभ भट्ट, सुरेन्द्र सिंह जीना, मंडल अध्यक्ष रजत सि(ू, नगर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष ब्रजेश पाल, ब्लाॅक प्रमुख अर्जुन कश्यप, जिला मीडिया प्रभारी हितेन्द्र भटनागर आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व शिक्षक, अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।