November 24, 2024
IMG_20210105_153127.jpg
फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर: काशीपुर क्षेत्र के कचनाल गाजी में आज गुलदार का शावक मिलने से क्षेत्रवासी दहशत में आ गए है गुलदार का शावक मिलने के बाद वन विभाग ने क्षेत्र के लोगों से अपील की आसपास के लोग बेवजह क्षेत्र में न आएं

बता दें कि काशीपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 40 कचनाल गाजी मैं रहने वाले जीत सिंह अपने खेत में चारा लेने गए थे वहां उन्होंने नाले के किनारे के पास जानवर के बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो उन्होंने पास जाकर देखा तो वे गुलदार का शावक लगा उन्होंने घर आकर यह बात अपने पोत्र को बताई जिसके बाद वह गुलदार के शावक को घर ले आए देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फैल गई है जिसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा वन विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शावक को अपने कब्जे में ले लिया। वन विभाग फिलहाल जहां से गुलदार का शावक मिला है उसे वही छोड़ने की रणनीति बना रहा है वन क्षेत्राधिकारी किशन सिंह साही ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना फोन पर दे दी गई है तथा गुलदार के शावक को जहां से वह मिला था वही छोड़ने की तैयारी की जा रही है साथ ही बन विभाग मौके पर कैमरे लगाने की बात कर रहा है तो वहीं वन विभाग ने आसपास के लोगों से क्षेत्र में बेवजह न आने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page