Share This News!
काशीपुर 16 जनवरी 2023
नगरवासियों को बेहतर और आधुनिक सुविधाएं देने के लिए काशीपुर में एक और न्यू स्मार्ट सिटी बसाने की कवायद का क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा एवं पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने खुलेदिल से स्वागत करते हुए प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है। दरअसल, उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश में दस नए नगर बसाने का निर्णय लिया गया , विधायक त्रिलोक सिंह चीमा व पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा के अनुरोध को स्वीकार कर उन दस नगरों में काशीपुर का नाम भी सम्मलित किया गया ,काशीपुरवासियों को बेहतर और आधुनिक सुविधाएं देने के लिए काशीपुर में एक और न्यू स्मार्ट सिटी बसाने की कवायद की जा रही है, जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पहले चरण में नया शहर बसाने के लिए सैकड़ों एकड़ जमीन तलाशी जा रही है। जमीन मिलने के बाद सरकार प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है। क्षेत्र में लगातार आवासीय कॉलोनियों का विकास हो रहा है। इसके बाद भी लोगों को सड़क, पार्क, स्वच्छ हवा सहित कई जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। गली-मोहल्लों तक की सड़कों पर कई बार जाम की स्थिति बन रही है। ऐसा अनियोजित विकास के चलते हो रहा है। इससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। क्षेत्र का प्रदूषण स्तर भी बढ़ता जा रहा है। काशीपुर का अभी और ज्यादा विकास होने की उम्मीद है लेकिन यह विकास नियोजित तरीके से हो इसलिए सरकार न्यू स्मार्ट सिटी बसाने की कवायद कर रही है। सरकार की इस कवायद का क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा एवं पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने खुलेदिल से स्वागत करते हुए कहा कि काशीपुर तकरीबन छह-सात सौ वर्ष पुराना शहर है, जिसमें अनियोजित विकास होने से अक्सर तमाम दिक्कतें यहां के लोगों को उठानी पड़ती हैं। राज्य सरकार की काशीपुर में न्यू स्मार्ट सिटी बसाने की कवायद से यहां चंडीगढ़ जैसा नियोजित विकास होगा, क्योंकि नया चंडीगढ़ बसाने से वहां अपेक्षित विकास हुआ। ऐसे ही काशीपुर में भी नियोजित विकास के द्वार खुलेंगे।