Share This News!
काशीपुर 13 जनवरी 2023
पटवारी परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला शुक्रवार को तूल पकड़ गया। विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे हाथों हाथ लेते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
बता दे की काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटवारी पेपर लीक मामले में भारतीय जनता पार्टी व मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने प्रदेश की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी की धामी सरकार पूरी तरीके से भ्रष्ट सरकार बन चुकी है। कहा कि जो सरकार एक छोटी सी परीक्षा ईमानदारी से नहीं करा सकती तो आप सोचिए कि वह सरकार बड़े-बड़े न जाने कितने घोटाले कर चुकी होगी। जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से हर भर्ती में घोटाले हो रहे हैं। युवाओं के भविष्य से लगातार यह सरकार खिलवाड़ कर रही है। अब ताजातरीन पटवारी परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है उन्होंने कहा कि पूर्व में यूके ट्रिपल एससी परीक्षा में 43 लोग जेल में बंद हैं। कहीं ना कहीं सरकार पूरी तरह से इन भर्तियों को युवाओं के लिए नहीं केवल अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए करा रही है। युवा कांग्रेस ने पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की है। इस दौरान पुतला दहन करने वालों में संदीप सहगल, प्रभात साहनी, अब्दुल कादिर, चेतन अरोरा, वसीम अकरम, अनीस अंसारी, जफर मुन्ना, राजू छीना, रियासत, राज सक्सेना, अमित मार्कण्डे, सारिम सैफी आदि शामिल रहे।