Share This News!
काशीपुर 13 जनवरी 2023
जसपुर रोड स्थित ग्लोबल इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपर), काशीपुर के छात्रों ने भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह में प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम जसपुर रोड स्थित टोल प्लाजा पर एनएचएआई एवं राष्ट्रीय मार्ग निर्माता कंपनी पीएनसी के अधिकारियों द्वारा आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी एनएचएआई द्वारा लगाया गया। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण द्वारा ग्लोबल इंस्टीट्यूट के छात्रों एवं अध्यापकों को आमंत्रित किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. दीपक तेवतिया ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में आए समस्त अतिथि गणों का आभार व्यक्त करते हुए समस्त छात्रों को यातायात के नियमों को लेकर जागरूक किया। कार्यक्रम में डी.फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र हिमांशु मिश्र द्वारा दिए गए जागरूकता संदेश में सभी को यह बताया गया कि किस तरह यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और यह सभी के लिए क्यों महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अभय सिंह द्वारा सभी छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जागरूकता संदेश दिया गया। संस्थान के छात्रों द्वारा प्रतिभाग का संचालन अमित कुमार सेन एवं मुनीर आलम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रतिभाग कर रहे जिपर संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर सीओ वंदना वर्मा, संधू होटल के एम डी सुखबीर सिंह संधू, जिपर संस्थान के विभागाध्यक्ष अरुण कुमार, सैयद इकराम, भावना बिष्ट, भारती तेवतिया, अतुल कुमार आदि मौजूद रहे।