November 23, 2024
IMG-20221231-WA0046
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

गदरपुर 31 दिसंबर 2022–

केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने बहुप्रतीक्षित गदरपुर बाईपास का ट्रायल आधारित लोकार्पण किया। श्री भट्ट ने कहा कि सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट 30 दिसंबर की सांय प्राप्त होने के तत्पश्चात ही आज 31 दिसंबर को ट्रायल बेस पर गदरपुर बाईपास का लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि गदरपुर बाईपास निर्माण में किसी भी प्रकार की कोई कमी सामने आती है तो उसको तत्काल दूर कराया जाएगा।
श्री भट्ट ने कहा कि बाईपास निर्माण कार्य के पूरा हो जाने से जहां गदरपुर शहर में लगने वाले जाम के झाम से मुक्ति मिलेगी, वहीं आवागमन में 15 से 20 मिनट के समय की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि बायपास निर्माण हो जाने से यात्राएं और भी अधिक सरल, सुगम एवं सुखद होंगी।
उन्होंने कहा कि जनता एवं जनहित सर्वोपरि है, किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो इसी बात को ध्यान में रखते हुए सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट आने के पश्चात ही गदरपुर बायपास जनता को समर्पित किया जा रहा है।
श्री भट्ट ने कहा कि शीघ्र ही रुद्रपुर में रिंग रोड निर्माण कार्य एनएचएआई द्वारा शुरू किया जाएगा। श्री भट्ट ने कहा कि एनएचएआई के अधिकारी यदि गलत काम करेंगे तो उनकी खैर नहीं है, गलत काम करने वालों पर सीधे मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
श्री भट्ट ने कहा कि मैं भी एक मजदूर का बेटा हूं। उन्होंने कहा कि व्यक्ति ईमानदारी, निष्ठा, मेहनत और लगन के बल पर किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है। श्री भट्ट ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत और शिक्षा ऐसा साधन है जो व्यक्तियों को बहुत आसानी एवं सरलता से बुलंदियों तक ले जा सकती है। श्री भट्ट ने कहा कि वह जनता के लिए और जनता के वकील है, श्री भट्ट ने कहा कि संसद में जनहित के कार्यों की प्रमुखता से वकालत करते रहेंगे। श्री भट्ट ने बलरामपुर चौक में तो स्माल दिनेशपुर में सर्विस लेन आदि के बारे में भी चर्चा की। इसके पश्चात श्री भट्ट ने बायपास का निरीक्षण किया और क्षेत्रीय जनता तथा किसानों से जानकारी ली।इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा, बीजेपी जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, कमल जिंदल ने अभी अपने–अपने विचार रखे।सुरजीत सिंह के नेतृत्व में व्यक्तियों द्वारा एसआईएमटी के पास तिराहे का नाम चार साहिबजादों के नाम रखने हेतु ज्ञापन दिया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गलफर कम्पनी से कर्नल आरपी सिंह, मेनेजर तकनीकी अक्षत विश्नोई, सुरेश परिहार, अमित नारंग, मंडी अध्यक्ष सुभाष गुंबर, संतोष, श्यामलाल सुखीजा, धर्मचन्द,रविद्र बजाज, लवली गुड़िया, प्रदेश मंत्री व्यापार मंडल अशोक छाबड़ा, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक मेहर, राइस मिलर एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page