Share This News!
काशीपुर 24 दिसंबर 2022
छात्रसंघ चुनावों के परिणाम घोषित हो गए है। यहां बड़ी टक्कर सचिव पद पर हुई जिसमें फैजुल रहमान ने निकटतम उम्मीदवार अभय अरोरा को 13 मतों से पराजित किया। वहीं अध्यक्ष पद पर गुरकीरत सिंह भुल्लर, छात्र उपाध्यक्ष पद पर रिशु सिंह एवं छात्रा उपाध्यक्ष कु. हरजिंदर निर्विरोध चुनी गई। वही इससे पहले आज 2:00 बजे तक मतदान संपन्न हो गया था जिसमें कुल 5731 मतदाताओं में से 2669 छात्र छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग किया इसके बाद 3:00 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर गुरकीरत सिंह , एबीवीपी के उम्मीदवार सूर्यम श्रीवास्तव एवं सिद्धार्थ सिद्धू चुनाव लड़ रहे थे। मुख्य मुकाबला गुरकीरत सिंह भुल्लर तथा एबीवीपी के प्रत्याशी सूर्यम श्रीवास्तव के बीच माना जा रहा था छात्र संघ चुनाव में जहां गुरकीरत सिंह भुल्लर पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे थे तो वही सूर्यम श्रीवास्तव पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में थे यहां तक की सत्तारूढ़ पार्टी के बड़े लीडर तक छात्र संघ चुनाव मे डटे हुए थे। लेकिन गुरकीरत सिंह भुल्लर की लोकप्रियता के सामने सब कुछ धरा रह गया और बाजी गुरकीरत सिंह भुल्लर मार ले गए। बता दें कि गुरकीरत सिंह भुल्लर को एबीवीपी के उम्मीदवार सूर्यम श्रीवास्तव से 519 मत अधिक मिले।
किसको मिला कौन सा पद
1. राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
* अध्यक्ष:- गुरकीरत सिंह भुल्लर
* उपाध्यक्ष:- रिशु सिंह (निर्विरोध
* उपाध्यक्ष छात्रा:- कु.हरजिंदर
* सचिव:- फैजुल रहमान
* संयुक्त सचिव :- अभिषेक शर्मा
*कोषाध्यक्ष कु. सोनिया
गुरकीरत सिंह भुल्लर को 1476 तो सूर्यम श्रीवास्तव को 957 वोट मिले। सचिव पद पर फैजुल रहमान ने निकटतम उम्मीद वार अभय अरोरा को 13 मतों से पराजित किया। संयुक्त सचिव पद पर अभिषेक शर्मा ने मोहम्मद फैजान को 548 मतों से हराया। कोषाध्यक्ष पद पर सोनिया ने तुषार गुप्ता को 559 वोटों से हराया है।
विश्वविद्यालय प्रतिनिध पर जतिन कुमार ने मुहम्मद अनस को 492 वोटों से हराया। कला स्नातक प्रतिनिधि पद पर अमन सिंह ने मौ. शादाब को 593 वोटों से पराजित किया। छात्र उपाध्यक्ष पद पर रिशु सिंह, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर कुमारी हरजिंदर, वाणिज्य प्रतिनिधि पद पर रजत तिवारी और विज्ञान व्यवसाय प्रतिनिधि पद पर सुनील कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। गुरकीरत सिंह के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की सूचना मिलते ही छात्रों ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।