November 24, 2024
IMG-20221224-WA0162
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर (ऊधमसिंह नगर) में सत्र 2022-2023 का छात्र संघ चुनाव दिनांक 24-12-2022 को विधिव्त सम्पन्न हुआ।

बता दें कि दिनांक 19-12-2022 को चुनाव अधिसूचना जारी हुई, 21 दिसम्बर को नामांकन एवं 22 दिसम्बर को नामांकन पत्रों की जाच के बाद अन्तिम सूची का प्रकाशन किया गया, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं संयुक्त सचिव पद को छोडकर शेष 03 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। निर्वाचित पदाधिकारियों का विवरण निम्नवत् है-

1- कु0 अनुप्रिया सक्सेना, एम0ए0 प्रथम सेमेस्टर (अंग्रेजी) अध्यक्ष (विजयी प्रत्याशी)
2- कु0 रिया सिंह, एम0ए0 प्रथम सेमेस्टर (अर्थशास्त्र) उपाध्यक्ष (विजयी प्रत्याशी)
3- कु0 ईशा, बी0ए0 तृतीय वर्ष सचिव (विजयी प्रत्याशी)
4- कु0 अदिबा, बी0कॉम0 द्वितीय वर्ष संयुक्त सचिव (विजयी प्रत्याशी)
5- कु0 मान्या विश्नोई, बी0ए0 द्वितीय वर्ष कोषाध्यक्ष (निर्विरोध)
6- कु0 निधि श्योरान, बी0कॉम0 तृतीय वर्ष वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि (निर्विरोध)
7- कु0 शालिन, एम0ए0 प्रथम सेमेस्टर (चित्रकला) विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (निर्विरोध)छात्राओं द्वारा कुल 312 मतो का प्रयोग किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर कु0 अनुप्रिया सक्सेना ने अपने निकटतम प्रतिद्धन्दी कु0 किरन को 25 मतों से, उपाध्यक्ष पद पर कु0 रिया सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्धन्दी कु0 शुभि चन्देल को 56 मतों से, सचिव पद पर कु0 ईशा ने अपने निकटतम प्रतिद्धन्दी कु0 योगिता चौहान को 27 मतों से तथा संयुक्त सचिव पद पर कु0 अदिबा ने अपने निकटतम प्रतिद्धन्दी कु0 खुशबू कश्यप को 37 मतों से पराजित किया। कोषाध्यक्ष पद पर कु0 मान्या विश्नोई, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर कु0 निधि श्योरान, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर कु0 शालिनी निर्विरोध निर्वाचित किये गये।

उक्त चुनाव महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त की अध्यक्षता में चीफ प्रोक्टर डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय तथा निर्वाचन अधिकारी डॉ0 मन्जु सिंह के निर्देशन एवं डॉ0 रमा अरोरा, डॉ0 वन्दना सिंह, डॉ0 अंजलि गोस्वामी, डॉ0 दीपा चनियाल, डॉ0 ज्योति गोयल, डॉ0 पुष्पा धामा, डॉ0 गीता मेहरा, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डॉ0 रंजना, डॉ0 ज्योति रावत, डॉ0 मंगला, कृति टण्डन, शिवानी साह, किरन फर्तियाल, सृष्टि सिंह आदि के सहयोग से सम्पन्न कराया गया। चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश््चात महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त द्वारा नव निर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।

गोविन्द बल्लभ पंत शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती विमला गुड़िया, प्रबन्धक डॉ0 एस0 के0 शर्मा, चीफ प्रोक्टर डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page