November 24, 2024
IMG-20210103-WA0045.jpg
फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर। लंबे अरसे से शहर के विकास के प्रति उपेक्षित रवैया से आहत क्षेत्र के समुचित विकास के लिए समस्त सामाजिक संगठनों ने एक मंच पर आकर उत्तराखंड के निर्माण के बाद से विकास के प्रति काशीपुर के साथ किए जा रहे सौतेले बर्ताव पर चर्चा करते हुए काशीपुर को प्रदेश के विकास से जोड़ने व गति देने के लिये “काशीपुर डवलपमेंट फ़ोरम” का गठन किया। मंच में शहर के तमाम नामचीन हस्तियां शामिल है जिसमें उद्योगपति चिकित्सक और अधिवक्ता आदि शामिल है यह गैर राजनीतिक संगठन काशीपुर को “स्वच्छ व आत्मनिर्भर” बनाने के लिये संकल्पित रहेगा। आज हुई बैठक में संगठन का गठन करते हुए सर्व सहमति से राजीव घई को संयोजक तथा योगेश जिन्दल, पवन अग्रवाल, काशीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष स. इन्दर सिंह एडवोकेट एवं डा. एसपी गुप्ता को समन्वयक नामित किया गया। निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , मानव संसाधन मंत्री डा.रमेश पोखरियल निशंक, सांसद अजय भट्ट व सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी से मिलकर काशीपुर को नॉलेज हब, नेशनल इन्स्टीट्यूट आफ़ फ़ार्मेसी, मनोविज्ञान, बायोलॉजी तथा टाटा कैन्सर इन्स्टीट्यूटट व फ़ार्मेसी इंडस्ट्री को काशीपुर में स्थापित करवाकर इसका संयोजित विकास करवाने का प्रयास करेगा। काशीपुर के ओवेरब्रिज को शीघ्र बनवाने व आवश्यकता पड़ने पर माननीय उच्च न्यायालय की शरण भी ली जाएगी। बैठक में आईएमए के डा. रवि सिंघल, डा. डीके अग्रवाल, डा. बीएम गोयल, काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी, लायन आयुष महरोत्रा, रोटेरियन सुरुचि सक्सेना, डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय व रघुनाथ अरोरा आदि विभिन्न सगठनों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page