November 24, 2024
wp-1671541033500
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 20 दिसंबर 2022

काशीपुर के राधे हरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ के 24 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महाविद्यालय प्रशासन, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, और पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा एवं छात्र संघ चुनाव संभावित प्रत्याशियों के साथ चुनाव को सुचारू रूप से कराने के तरीकों पर चर्चा की। बैठक मैं छात्र संघ चुनाव समिति के मुख्य निर्वाचन अधिकारी महिपाल सिंह ने चुनाव संबंधित जानकारी दी उन्होंने कहा कि लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार छात्र प्रतिनिधियों को स्पष्ट रूप से केवल हस्तलिखित पर्चे, पोस्टर और बैनर का उपयोग करें।

बैठक में मौजूद उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव सम्पन्न करवाने का आश्वासन दिया तथा छात्र छात्राओं से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की। पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने प्रत्याशियों को नियमों की पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा यदि किसी के भी द्वारा अगर कोई भी शिकायत मिलती है उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

छात्र संघ चुनाव समिति के मुख्य निर्वाचन अधिकारी महिपाल सिंह ने मतदान, मतगणना एवं आचार संहिता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्रसंघ चुनावों को लेकर कॉलेज प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बीच सभी प्रत्याशियों को आचार संहिता की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में छात्रसंघ चुनाव नहीं होने और उम्र की बाध्यता के चलते छात्र संघ चुनाव लड़ने से वंचित होने वाले छात्र नेताओं को हाईकोर्ट ने राहत दी है। हाईकोर्ट ने डिग्री कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव लड़ने के लिए अधिकतम आयु में दो साल की छूट देने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान बैठक में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. चंद्र राम, छात्र संघ चुनाव समिति के मुख्य निर्वाचन अधिकारी महिपाल सिंह, डॉ स्नेह लता, डॉ. रीता सचान, डॉ. रमेश चंद कश्यप, डॉ महेश मेवा फरोश डॉ. कमलेश कुमारी. डॉ उदय कुमार, डॉ आदित्य प्रकाश सिंह एवं छात्रसंघ प्रत्याशी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page