November 24, 2024
wp-1671448730236
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 19 दिसंबर 2022

कल 20 दिसम्बर को सत्येन्द्र चन्द्र गुडि़या आईएमटी में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने जा रहे हैं जिनमें मुख्य अतिथि यशपाल आर्य (नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड विधानसभा), त्रिलोक सिंह चीमा (विधायक), देवेन्द्र कुमार अग्रवाल (एमडी केवीएस) एवं डॉ- अंजन रे (निदेशक, सीएसआईआर, आईआईपी देहरादून) समेत तमाम गणमान्य अतिथियों के रुप में उपस्थिति रहेंगें।

कल के कार्यक्रम के बारे में डॉ- केवल कुमार (निदेशक, एससीजी आईएमटी) द्वारा बताया गया कि आईआईपी, देहरादून के वैज्ञानिकों के द्वारा विकसित कक्षीय तापमान प्रक्रम (दुनिया की प्रथम तकनीक) द्वारा प्रयुक्त किये गये अपशिष्ट तेल एवं अखाद्य तेल से जैव ईंधन की परिकल्पना साकार रुप लेगी। डॉ- नीरज आत्रेय (वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक, आईआईपी देहरादून) द्वारा सूचित किया गया कि पिछले माह में आईएमटी में लगभग तीन एकड़ में जैव ईंधन में फीड स्टॉक के रुप में प्रयुक्त करने के लिए काली सरसों की बुआई की गई थी एवं यह भी बताया कि इस अखाद्य तेल एवं उपयोग किये गये अपशिष्ट तेल से लगभग प्रतिदिन 150 लीटर बायो डीजल का निर्माण अप्रैल माह से प्रारम्भ होगा। इस बायो डीजल संयंत्र का विधिवत उद्घाटन आगामी 24 अप्रैल, 2023 (स्व- सत्येन्द्र चन्द्र जी गुडि़या की पुण्यतिथि) को सम्पन्न होगा जिसमें प्रदेश एवं केन्द्रीय सरकार के उच्च अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page