Share This News!
काशीपुर: क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान उत्तराखंड हाई कोर्ट को नैनीताल से रामनगर, रोड काशीपुर के नेपा में स्थानांतरित करने की बात कही है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हाई कोर्ट को नैनीताल से स्थानांतरण करने की बात शासन में चल रही है जिसके लिए उन्होंने रामनगर और काशीपुर के बीच में 800 एकड़ भूमि जो सरकार के पास उपलब्ध है उस भूमि पर उत्तराखंड हाई कोर्ट को स्थानांतरित किए जाने की बात कही उन्होंने कहा की यह क्षेत्र मैदानी तथा पहाड़ के मध्य रहेगा साथ ही उन्होंने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट के लिए पंतनगर कृषि विश्विद्यालय की भूमि का अधिग्रहण करने को कृषकों व कृषि हित में पूरी तरह अनुचित बताया है। उन्होंने कहा कि देश के कृषि विश्वविद्यालयों की अनाज उत्पादन में वृद्धि की दिशा में अहम भूमिका है। ऐसे में एयरपोर्ट के लिए पंतनगर विश्विद्यालय की भूमि नहीं ली जानी चाहिए।विधायक हरभजन सिंह चीमा इससे पहले भी यह मांग कर चुके हैं।
धान खरीद का सरकारी एजेंसियों द्वारा भुगतान अब तक न किये जाने पर विधायक ने कहा कि 55 हजार कुंतल धान सरकार के गोदामों में जा चुका है, लेकिन भुगतान नहीं हो पाया। विधायक चीमा ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को मामला से अवगत कराया गया, जिस पर उन्होंने अधिकारियों से इस मामले की पूरी जानकारी ली गई। विधायक चीमा ने केबिनेट मंत्री से तत्काल भुगतान के लिए अनुरोध किया लेकिन मुख्यमंत्री के अस्वस्थ होने के कारण यह भुगतान तत्काल संभव नहीं है। मुख्यमंत्री के स्वस्थ होते ही विधायक स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर किसानों के धान का भुगतान शीघ्र कराने के लिए हरसंभव प्रयत्न करेंगे। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव मे एक सवाल के जवाब में काशीपुर से अपनी दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी दावेदारी नहीं की है बल्कि पार्टी द्वारा उन्हें टिकट खुद ही मिल जाता है उन्होंने कहा कि मैं 4 बार चुनाव लड़ चुका हूं पार्टी ने मेरे कार्य को देखकर हर बार मुझे टिकट दिया है मैंने पार्टी से कभी भी टिकट नहीं मांगा है आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी काशीपुर से जिसे भी प्रत्याशी घोषित करेगी उसे सब कार्यकर्ता मिलकर चुनाव लड़ाएंगे