Share This News!
काशीपुर 19 दिसंबर 2022
चुनाव में पैसों के चलन को रोकने के लिए लागू लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का कड़ाई से पालन करते हुए महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव समिति ने आज महाविद्यालय से चुनाव सामग्री को तत्काल प्रभाव से हटवा दिया। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव आगामी 24 दिसम्बर को होने हैं। इस चुनाव को फतेह करने के लिए दावेदार व उनके समर्थक आम चुनावों की तरह पैसा खर्च कर रहे हैं। स्थिति यह है कि चुनाव प्रचार के साथ ही फ्लेक्सी, पंपलेट इदि पर जमकर पैसा खर्च किया रहा है।
यह तब है जबकि छात्रसंघ चुनाव में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों को पूरी तरह से लागू करने का दावा कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से किया जा रहा है। नियमानुसार 10 हजार से कम छात्र संख्या वाले महाविद्यालय में चुनाव खर्च की सीमा 25 हजार और 10 हजार से ज्यादा छात्र संख्या वाले महाविद्यालय में खर्च की सीमा 50 हजार रुपये तय की गई है लेकिन चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे अपनाने वाले प्रत्याशी इस सीमा को हर बार पार कर जाते हैं।आदर्श छात्रसंघ चुनाव आचार संहिता यानी लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार छात्रसंघ चुनाव में तैयार की गई चुनाव सामग्री प्रिंटेड नहीं होनी चाहिए। उसे हस्तलिखित या हाथ से ही तैयार किया होना चाहिए। इसके विपरीत छात्र नेता बड़े स्तर पर प्रिंटिंग प्रेस आदि का सहारा लेकर लाखों रुपये के बैनर और फ्लेक्सी प्रिंट करा रहे हैं। इनसे महाविद्यालय परिसर के साथ ही लगभग पूरा शहर पटा है।
आज महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव समिति ने महाविद्यालय परिसर व आसपास लगी प्रचार सामग्री तत्काल प्रभाव से हटवा दी। इधर, तमाम छात्रों ने स्वयं ही महाविद्यालय परिसर व कई मकानों पर लगी प्रचार सामग्री स्वयं.हटा ली। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. महिपाल सिंह ने बताया कि आदर्श छात्रसंघ चुनाव आचार संहिता यानी लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का पालन नियमानुसार कराया जाएगा। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. महिपाल सिंह, निर्वाचन अधिकारी डॉ. स्नेह लता, डॉ. सचान, डॉ. रमेश चंद्र कश्यप, डॉ. महेश मेवाफरोश, डॉ, ममतेश कुमार, डॉ, उदय कुमार, डॉ. आदित्य कुमार सिंह भी थे। उधर, नगर क्षेत्र में लगी प्रचार सामग्री को हटवाने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही अमल में न लाया जाना चर्चा का विषय बना है।