Share This News!
काशीपुर 19 दिसंबर 2022
काशीपुर में स्थानीय राधे हरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई। अधिसूचना के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई हैं। महाविद्यालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव 2022 को लेकर अधिसूचना जारी करने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई हैं।
24 दिसंबर तक होगा मतदान
चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि 20 दिसंबर 11:00 से शाम 3:00 बजे तक नामांकन फिर प्रपत्र की बिक्री होगी 21 दिसंबर को 11:00 बजे से 3:00 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी जिसमें प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकेंगे और 22 दिसंबर को 10:00 बजे से 12:00 बजे के बीच नामांकन वापसी का प्रोविजन है इसी दिन 1:00 से 3:00 के बीच नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 3:00 बजे के बाद वैद्य नामाकंन सूची का प्रकाशन किया जाएगा। अगले दिन 23 दिसंबर को दिन के 11:00 बजे आम सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें 7 पद के प्रत्याशी होंगे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,उपाध्यक्ष छात्रा, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सचिव, और सांस्कृतिक सचिव महाविद्यालय में आम सभा वाले दिन अधिकतम 5 मिनट की सीमा के अंतर्गत अपने विचार रख सकेंगे जिसमें वह महाविद्यालय के विकास या छात्र विकास के लिए उनके पास क्या एजेंडा है वह बता सकेंगे इसके बाद 24 दिसंबर को 10:00 बजे से लेकर अपरान्ह 2 बजे मतदान प्रक्रिया रहेगी जिसके लिए 10 बूथ बनाए गए हैं और हर बूथ के अंदर 2-2 केबिन बनाए गए हैं जहां विद्यार्थी वोटर अपने बैलट पर मुहर लगा सकेंगे और अपने मत का प्रयोग करेंगे इसके बाद 24 दिसंबर को ही 2:00 बजे के बाद 3:00 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और उसी दिन मतगणना के बाद विजय प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी और फिर तुरंत तत्काल ही विजय प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण करा दी जाएगी। महाविद्यालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि आज 2:00 बजे छात्रसंघ चुनाव 2022 को लेकर अधिसूचना जारी करने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई हैं।
आचार संहिता की अधिसूचना महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. चंद्र राम, छात्र संघ चुनाव समिति के मुख्य निर्वाचन अधिकारी महिपाल सिंह, डॉ स्नेह लता, डॉ. रीता सचान, डॉ. रमेश चंद कश्यप, डॉ महेश मेवा फरोश डॉ. कमलेश कुमारी. डॉ उदय कुमार, डॉ आदित्य प्रकाश सिंह, ने संयुक्त रूप से की।