Share This News!
काशीपुर 18 दिसंबर 2022
काशीपुर के हरिदेव कॉलेज ऑफ ला में रविवार को थर्ड और फिफ्थ सेमेस्टर के विधि छात्र छात्राओं की ओर से फ्रेशर्स, फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड प्रदेश में राज्य विधिक प्राधिकरण (सालसा) के सदस्य उमेश जोशी एडवोकेट एवं विशिष्ट अतिथि संदीप चतुर्वेदी एडवोकेट शामिल हुए। विधि कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर सुचिता बुलयानी, सोनिया अरोरा ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ संजय कुमार शर्मा एवं प्रोफ़ेसर पूरन चंद पांडे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद नए सत्र मे प्रवेश लिए छात्र छात्राओं का रवि यादव श्याम मोहन यादव शैलजा मो. समीर समरीन अंजलि मयंक जोशी शिवानी प्रवीण विश्वकर्मा ऋषभ शर्मा आदि ने स्वागत किया।
फ्रेशर्स का स्वागत करते हुए फिफ्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने संयुक्त रूप से कहा कि यह पल हमारे लिए सम्मान का क्षण है जहाँ हम सब आज सभी फ्रेशर्स का दिल से स्वागत करने के लिए—- हरिदेव कॉलेज कॉलेज ऑफ ला के इस यादगार आयोजन पर एक साथ है। उन्होंने कहा कि आज हम अपने प्रतिष्ठित कॉलेज में फ्रेशर्स का स्वागत करने के लिए यहां इकट्ठे हुए हैं। जिसके लिए हम सब बहुत खुश है
इस दौरान प्रोफेसर डॉ संजय कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपको यह सुनकर अत्यंत प्रसन्नता होगी कि हमारा कॉलेज मुख्य रूप से शिक्षा के दौरान सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों पहलुओं के रणनीतिक शिक्षण के माध्यम से हमारे छात्रों को एक अच्छा इंसान बनाने और एक सफल पेशेवर बनाने पर केंद्रित है। मुझे यह बात बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि हमारे कई छात्र, जो हमारे कॉलेज से पढाई पूरी कर निकले हैं, और कई प्रतिष्ठित संगठनों में उच्च पदों पर काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि सभी वर्तमान छात्र भी सफलता की चोटी तक पहुंचेगें।
प्रोफेसर डॉ. पूरन चंद पांडे ने कहा कि मैं सभी नए विद्यार्थियों का अपने महाविद्यालय में दिल से स्वागत करता हूं और यह सुनिश्चित करता हूं कि हम आपको सर्वोत्तम संभव शिक्षण संसाधनों, व्यावहारिक अनुभव और प्रशिक्षण विधियों से लैस करने में हर संभव प्रयास करेंगे ताकि आप इस चुनौतीपूर्ण संसार में अपने जीवन और कैरियर को आकार दे सकें। हमारे कॉलेज में हम बुद्धिजीवी दिमाग में विश्वास करते हैं ताकि उनकी बौद्धिक क्षमता में सुधार और मज़बूत चरित्र निर्माण कर सभी छात्रों को प्रेरणा दी जा सके। इसके अतिरिक्त हम सामाजिक मूल्यों और व्यक्तिगत उत्कृष्टता के सिद्धांतों को विकसित करने का प्रयास करते हैं और दूसरों की देखभाल करते हैं। कार्यक्रम में मि. फ्रेशर शिखर यादव और मिस फ्रेशर नेहा कुरेशी को चुना गया।
कार्यक्रम का संचालन नाजिश आरा और अंजली सुधा ने किया । इस दौरान बंदना,शिवांगी, रवि, नीरज, पूनम कुमारी, रितिका, शिवांगी, नेहा कुरेशी, सोनिया, शिवानी, ज्योति, सोनिया, फेज, सोनिया,नेहा आदि ने नृत्य, गायन स्पीच आदि की प्रस्तुति दी। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सालसा के सदस्य उमेश जोशी एडवोकेट एवं एडवोकेट संदीप चौधरी को सम्मानित किया गया।इस मौके पर डॉ संजय कुमार शर्मा, प्रोफेसर पूनमचंद पांडे, एसोसिएट प्रोफेसर सोनिया अरोरा, सुचिता बुलयानी धीरेंद्र, राजेश हरीराज, सैफ अली आदि उपस्थित रहे।