November 24, 2024
wp-1671031675050
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

जसपुर 14 दिसंबर 2022

उत्तराखंड के जसपुर में आज सुबह लकड़ी के कारखाने सहित लगभग 5 दुकानों में आग लग गई. इससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया इस दौरान गनीमत रही कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की संभावना है आग से पड़ोसियों की 3 कार और दो बाइक भी जल गई है एफएसओ महेश चंद्र ने शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई है

घटना जसपुर के बाजार पुलिस चौकी के पास उर्स के मैदान के सामने काशीपुर रोड की है जहां एक लकड़ी के कारखाने में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, आग इतनी भयानक थी कि आग की चपेट में आकर पेताम मशीन डाई सामान एक कार और दो बाइकों समेत आसपास फलो के ठेले भी जल कर राख हो गए। गनीमत रही कि आग से किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों मदद से आग पर काबू पाया। कारखाने के मालिक मोहम्मद यासीन के मुताबिक वह सोए हुए थे और पुलिस ने आकर आग लगने की सूचना दी। आग में कारखाने की कई मशीनो के साथ साथ बाइक और कार जलकर राख हो गई। नुकसान का आकलन किया जा रहा है वही तहसीलदार पूनम पंत आप नेता डॉ. यूनुस चौधरी लकड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने दुकान स्वामियों को मदद का भरोसा दिलाया ।

दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आज सुबह 4 बजे के आसपास पर आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल विभाग की टीम ने आग की भयावहता को देखते हुए काशीपुर, बाजपुर के साथ साथ नैनी पेपर मिल से गाड़िया बुलवाकर सुबह 7 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस दौरान गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page