Share This News!
13 दिसंबर 2022
मा0 उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत उत्सर्जित होने वाले नागरिक ठोस अपशिष्ट एवं प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रबंधन हेतु आज नगर आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड काशीपुर ,प्रबंधक सिडकुल , व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं नगर निगम क्षेत्र के छोटे बड़े होटलों रेस्टोरेंट्स अस्पताल इत्यादि प्रबंधकों के साथ बैठक की गई। बैठक में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को सिंगल यूज प्लास्टिक से वातावरण को होने वाली हानि के बारे में अवगत कराते हुए अपने प्रतिष्ठानों में उत्सर्जित होने वाले गीले एवं सूखे कूड़े के व्यवस्थित रूप से प्रबंधन हेतु जागरूक किया गया इसके पश्चात बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा विविध मुद्दे पर अपने विचार एवं प्रश्न प्रस्तुत किए गए जिनका सहायक नगर आयुक्त श्रीमती राजू नबियाल द्वारा प्रति उत्तर देते हुए घर पर ही गीले कूड़े से खाद बनाए जाने गीले एवं सूखे कूड़े को अलग-अलग रखे जाने की महत्ता को प्रकट किया गया।