November 24, 2024
IMG-20221213-WA0035
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 13 दिसंबर 2022

काशीपुर क्लीन एण्ड ग्रीन फाउण्डेशन एवं जिला एथलेटिक्स संघ ऊधम सिंह नगर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रन फॉर काशीपुर क्लीन एण्ड ग्रीन 2022 सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया क्रॉस कन्ट्री रेस का आयोजन किया गया।
रेस का शुभारंभ जसपुरखुर्द स्थित आनन्द हॉलीडे से उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, एसपी अभय कुमार सिंह, मेयर ऊषा चौधरी ने झण्डी दिखाकर किया।

दौड़ आनन्द हॉलीडे से प्रारम्भ होकर कोर्ट रोड, कुण्डेश्वरी, जैतपुर मोड़, बाजपुर रोड से होती हुई एससी गुड़िया आईएमटी के प्रांगण में सम्पन्न हुई। 10 किलोमीटर की दौड़ में लगभग 300 से अधिक पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पुरुष वर्ग में विनीत कुमार ने प्रथम, सचिन पाल द्वितीय एवं मौ. अलीम तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही सुमित सिंह, हरमन एवं रिंकू सिंह ने क्रमशः चतुर्थ, पंचम एवं षष्ठम स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में काजल प्रथम, सोनिया द्वितीय एवं मीनू तृतीय स्थान पर रहीं। साथ ही गंगा, सारिका नाज एवं मोनिका ने चतुर्थ, पंचम एवं षष्ठम स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रथम, द्वितीय, तृतीत, चतुर्थ, पंचम एवं षष्ठम दोनों वर्गों के विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अध्यक्ष ;कैबिनेट मंत्रीद्ध कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, विशिष्ठ अतिथि भाजपा नेता दीपक बाली द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों को क्रमशः 11000, 7100, 5100 एवं 1100-1100 के नगद पुरस्कार, प्रमाण-पत्र, ट्रॉफी एवं मेडल से सम्मानित किया गया। उक्त सभी पुरस्कार स्व. गुड़िया जी की पत्नी श्रीमती विमला गुड़िया द्वारा निजी रूप से दिये गये। वहीं सीनियर सिटीजन वर्ग में विजय चौधरी प्रथम एवं विजय चौधरी पूर्व कोतवाल द्वितीय रहे।

जिन्हें क्लीन एण्ड ग्रीन द्वारा सम्मानित किया गया। इससे पूर्व चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रीमती गुड़िया के द्वारा एससी गुड़िया मेमोरियल स्कॉलरशिप प्रदान की गयी। इस अवसर पर चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त ने स्व. गुड़िया का भावपूर्ण स्मरण किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि सहित एससी गुड़िया आईएमटी की चैयरमेन श्रीमती विमला गुड़िया, काशीपुर क्लीन एण्ड ग्रीन फाउंडेशन के संस्थापक अजय चौधरी, उत्तराखण्ड एथलेटिक्स कमेटी के चेयरमैन विजेन्द्र चौधरी, क्लीन एण्ड ग्रीन के अध्यक्ष सर्वेश बंसल, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं डॉ. नीरज आत्रेय ने संस्थान के संस्थापक स्व. गुड़िया एवं मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया। संचालन आईएमटी की प्राचार्या डॉ. निमिषा अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री सोहन सिंह, विजय जिन्दल, संजय चतुर्वेदी, खण्ड शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी, श्रीमती लता गुप्ता, लक्ष्मी गर्ग, लता शर्मा, मुशर्रफ हुसैन, अरविन्द शर्मा, लवीश अरोरा, डॉ. कीर्ति पन्त, उमेश जोशी एडवोकेट, चेतन अरोरा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग तथा एससी गुड़िया आईएमटी की समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ, काशीपुर क्लीन एण्ड ग्रीन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page