Share This News!
काशीपुर 11 दिसंबर 2022
श्री कायस्थ सभा काशीपुर की आगामी सामाजिक गतिविधियों की रूपरेखा ,संगठन विस्तार ,सदस्यता अभियान सम्बन्धी अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श हेतु सभा भवन में आम सभा का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा अर्चना उपरांत किया गया। आम सभा में प्रतिभाग करने पहुँचें पदाधिकारी/सदस्य जनों ने प्रत्येक बिंदु पर अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किये।संस्थाध्यक्ष श्री गौरव सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित इस आम सभा का संचालन संस्था सचिव एड ० अभिताभ सक्सेना द्वारा किया गया जिसमें
सर्वसम्मति से लिए गये निर्णयों को कार्यकारिणी द्वारा शीघ्र ही अमल में लाये जाने का संकल्प लेकर आम सभा का समापन किया गया ।कायस्थ परिवारों की गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग करना ,सर्वसमाज के लिए निशुल्क शिक्षा केंद्र खोलना ,स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधायें उपलब्ध कराना ,सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाने के प्रयास करना जैसे महत्वपूर्ण सुझावो को संस्था द्वारा अपनी कार्यवाही सूची में स्थान प्रदान किया गया है जिनका अनुमोदन कार्यकारिणी द्वारा किया जाने उपरांत इस दिशा में उचित प्रयास किये जाएंगे।
इस दौरान कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ,उपाध्यक्ष राकेश सक्सेना , आय व्यय निरीक्षक ज्ञानेंद्र सक्सेना ,कार्यकारिणी सदस्य एड संतोष श्रीवास्तव ,राजेंद्र सक्सेना ,अशोक सक्सेना ,सुशील सक्सेना ,अमित सक्सेना , रागिनी सक्सेना ,रेखा सक्सेना , हरिओम सक्सेना ,विनतेश सक्सेना ,रामोतार सक्सेना ,कृष्ण अवतार सक्सेना ,राकेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।