November 24, 2024
IMG-20221201-WA0138
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

रूद्रपुर 01 दिसम्बर 2022-

विश्व एड्स दिवस पर के अवसर पर आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने गांधी पार्क रूद्रपुर से छात्र-छात्राओं, एनजीओ एवं एनसीसी केडैट के द्वारा जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली गांधी पार्क से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाली गई। इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया इसके साथ ही एड्स पीड़ितों के खिलाफ भेदभाव के विरोध में जनसमुदाय को जागरूक किया। जिलाधिकारी ने कहा कि एड्स सिर्फ असुरक्षित यौन संबंधों से ही नहीं बल्कि यह बीमारी संक्रमित खून या संक्रमित इंजेक्शन की वजह से भी फैलता है।उन्होंने कहा इस बीमारी से असल में बचाव सिर्फ सुरक्षा में ही निहित है।उन्होंने कहा कि ‘सावधानी हटी दुर्घटना घटी’ यह शब्द एड्स की बीमारी के लिए बिलकुल सही साबित होते हैं।उन्होंने कहा कि एचआईवी पीड़ित मरीज समय से इलाज लेते रहें, तो वह सामान्य जीवन भी जी सकते हैं। उन्होंने सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता चुफाल रतूड़ी, अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ0 हरेन्द्र मलिक, जिला समन्वयक प्रदीप मेहर, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक हिमांशु, चांद मिया, नवल राहुल श्रीवास्तव, राजेश अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page