Share This News!
उत्तराखंड 27 नवंबर 2022
केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने बताया कि हवाई आवागमन के मद्देनजर पंतनगर एयरपोर्ट बेहद महत्वपूर्ण है। लिहाजा इसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में तब्दील किए जाने को लेकर अवश्य की कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। श्री भट्ट ने कहा कि पूर्व में उनके द्वारा ली गई बैठक के बाद एविएशन विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों का एक शिष्टमंडल पंतनगर एयरपोर्ट का निरीक्षण कर चुका है । साथ ही जिला प्रशासन के साथ मिलकर रिपोर्ट तैयार की गई है श्री भट्ट ने कहा कि जल्द ही रिपोर्ट आ जाने के बाद यहां विजिबिलिटी और फिजिकलिटी को लेकर बेहतर व्यवस्थाएं जुटाई जाएंगी। श्री भट्ट ने कहा कि वर्तमान में एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए 22 से 25 एकड़ भूमि की और आवश्यकता है। जिसकी फॉर्मेलिटी जल्द पूरी कर दी जाएगी जिसके बाद एयरपोर्ट के विस्तारीकरण मैं तेजी आएगी साथ ही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाए जाने से संबंधित मानकों को भी पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द औपचारिकताएं पूरी की जाएं। श्री भट्ट ने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से संबंधित कार्यविधि राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव के संज्ञान में है और वह स्वयं भी एविएशन मंत्री से बातचीत कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जल्द ही पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में तब्दील करने को लेकर सफलता मिलेगी।