November 24, 2024
IMG-20221126-WA0083
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 26 नवंबर 2022

कुण्डेश्वरी स्थित समर स्टडी हाॅल विद्यालय में स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया। यह वार्षिकोत्सव ‘‘जलसा ’’ पर आधारित था, जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा बारह तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि श्री बंशीधर तिवारी (आईएएस, महानिदेशक सूचना एवं प्रसारण विभाग तथा शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड) एवं विशिष्ट अतिथि जय भारत सिंह (अपर जिला अधिकारी, ऊधमसिंहनगर ) थे । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बंशीधर तिवारी (आईएएस, महानिदेशक सूचना एवं प्रसारण विभाग तथा शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड), विशिष्ट अतिथि जय भारत सिंह (अपर जिला अधिकारी, ऊधमसिंहनगर ) स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह, स्कूल सचिव अनुराग कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य अनुज भाटिया तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। स्कूल अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि समेत सभी अभिभावकों का स्वागत किया। स्कूल प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर स्कूल की उपलब्धियो पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में बच्चो ने शुभ दिन आयो, बिट्स आनन्द फ्लोर बाई टिनी टोेटस, जल है तो कल है, स्नो व्हाइट एण्ड सेवन ड्वर्फस, हरियाणवी सॉन्ग, दरबार-ए-खास, स्वर्गीय लता मंगेशकर को श्रद्वांजलि, दुआ-ए-तलब, वीरों का बलिदान, इनक्रेडिवल इण्डिया, बाॅलीबुड डांस, पहाड़ी डांस एवं हसदा बसदा पंजाब आदि प्रस्तुति दी। अनेकों नृत्य नाटिकाओं के द्वारा बालको ने समाज मे एकता और अखण्डता का संदेश दिया तथा अपनी कला के द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया। आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर आजादी का अमृतोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

मुख्य अतिथि बंशीधर तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि जय भारत सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अपने अभिभाषण में समर स्टडी हाॅल विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह के बच्चों के प्रति लगन एवं उनके भविष्य को सुधारने में किये गये कार्यो की सराहाना की । मुख्य अतिथि तिवारी ने अपने अभिभाषण में बच्चो में विद्यालय एवं परिवार द्वारा अच्छे संस्कार देने का आह्वान किया एवं समर स्टडी हाॅल मे पढ रहे सभी छात्रो को यह संदेश दिया कि वह कठिन परिश्रम व लगन से आसमान की बुलंदियो को छू सकते हैं। विशिष्ट अतिथि जय भारत सिंह ने अपने भाषण में अभिभावकों को छात्रो की दिनचर्या पर ध्यान रखने को कहा ताकि बच्चे किसी गलत राह पर अग्रसर न हों। विद्यालय प्रबंधन की सराहना की एवं विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों पर बधाई दी। स्कूल के सचिव अनुराग कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि श्री तिवारी, विशिष्ट अतिथि जय भारत सिंह ,श्रीमती रितु भल्ला अध्यक्षा लिटिल स्काॅलर स्कूल, पंकज भल्ला डायरेक्टर लिटिल स्कालर , चेतन अरोरा (प्रधानाचार्य, केन्द्रीय विद्यालय काशीपुर ) बीबी भटट् (अध्यक्ष, तराई इडिपेंडेंट स्कूल), केएस डसिला प्रधानाचार्य शिवालिक होली माउंट , गोैरव गर्ग प्रधानचार्य मास्टर इनटरनेशनल , छावनी चिल्डन स्कूल के प्रधानाचार्य प्रदीप सपरा, राहुल पैगिया, चैयरमेन समर स्डटी हाॅल गर्ल्स स्कूल, राधेश्याम तिवारी प्रधानाचार्य शेमफोर्ड स्कूल, अर्पण शर्मा प्रधानाचार्या समर स्टडी हाॅल गर्ल्स स्कूल, श्रीमती वरुण मोहन गुप्ता प्रधानाचार्य केपीसी स्कूल आदि का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मयंक जोषी, श्रीमती रीना कपूर , श्रीमती अलका पाल, मुशर्रफ हुसैन , शफीक अहमद अंसारी , रविन्द्र कुमार सिंह , शशांक कुमार सिंह , मनु अग्रवाल , राजेन्द्र फर्त्याल, संदीप चौधरी , संजय कुमार स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page