Share This News!
काशीपुर 18 नवंबर 2022
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश में नगर क्षेत्र में दोपहिया वाहन की ताबड़तोड़ तरीके से हो रही चोरियों को लेकर निर्देशित किया गया कि दोपहिया वाहन चोरियों की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया जाए, जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम के द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बाइक सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा किया गया तो बाइक चालक के द्वारा तेजी से ब्रेक मारकर बाइक को विपरीत दिशा में ले जाने का प्रयास करने पर वाहन फिसलकर गिर गया। बाइक सवार तीनों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त बाइक काशीपुर कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई निकली। तीनों अभियुक्तों से सख्ती से की गई पूछताछ में इनकी निशानदेही पर उनके साथियों को भी गिरफ्तार किया गया तथा इन सभी के कब्जे से काशीपुर आसपास के क्षेत्रों से चोरी की गई विभिन्न कंपनियों की कुल 15 बाईके बरामद की गई।
कोतवाली परिसर में घटना का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि यह चोर हॉट बाजारों से बाइकों को चुराया करते थे और इन बाइको खोलकर इनके पार्ट्स ऊंचे दामों में बेचा करते थे । उनके साथ बाइक मैकेनिक और कबाड़ी भी साथ दिया करते थे । इन चोरियों में सबसे मजे की बात यह है कि यह चोर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को ही अपना निशाना बनाते थे, क्योंकि स्प्लेंडर मोटरसाइकिल का लॉक बड़े ही आसानी से टूट जाता है, इसलिए ज्यादातर यह इन्हीं मोटरसाइकिलओ को अपना निशाना बनाया करते थे । पकड़े गए अंतर राज्य गिरोगे के लोगों ने अपना नाम लखविंदर निवासी महावन सुल्तानपुर पट्टी थाना बाजपुर, नईम निवासी ग्राम फासियापुरा, मैहर आलम निवासी महुआखेड़ा गंज, शिव निवासी फासियापुर तथा अमन निवासी धनपुरा कुंडेश्वरी बताया। उन्होंने बताया कि उनका एक साथी पंकज गौतम निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना काशीपुर भी शामिल है। पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई है । आज पुलिस ने पांचों का चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।