November 24, 2024
wp-1668772737038
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 18 नवंबर 2022

आगामी 20 नवम्बर को होने वाले श्री कायस्थ सभा काशीपुर के चुनाव में अब सिर्फ तीन पदों पर ही चुनाव होगा। इनमें हर पद पर दो-दो व्यक्ति आमने-सामने हैं। वहीं पांच पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। इनमें बाजी काशीपुर के दो अधिवक्ताओं ने हाथ लगी है। इसके अतिरिक्त पांच कार्यकारिणी सदस्य भी निर्विरोध चुने गये हैं। नाम वापसी के बाद सहायक चुनाव अधिकारी मुकेश कुमार सक्सैना द्वारा इसकी विधिवत घोषणा की गई। बताते चलें कि श्री कायस्थ सभा काशीपुर का चुनाव 20 नवम्बर को होना है। इसके लिए 15 नवम्बर को नामांकन पत्र भरे गये। 17 नवम्बर को नाम वापसी के उपरांत जो तस्वीर सामने आयी उसके मुताबिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु राकेश सक्सैना, कनिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु स्वतंत्र नवीन एडवोकेट, उपसचिव हेतु सुरेन्द्र भटनागर, आय-व्यय निरीक्षक हेतु ज्ञानेन्द्र सक्सैना तथा लीगल एडवाइजर के लिए अरविंद सक्सैना बंटी एडवोकेट निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये है। साथ ही संतोष कुमार श्रीवास्तव, पीयूष चित्रांश, राजेन्द्र कुमार सक्सैना, सौरभ सक्सैना व गौरव सक्सैना निर्विरोध रूप से कार्यकारिणी सदस्य चुने गये हैं। विधिवत जानकारी देते हुए सहायक चुनाव अधिकारी मुकेश कुमार सक्सैना ने बताया कि अब सिर्फ तीन पदों पर चुनाव होगा। इनमें अध्यक्ष पद पर गौरव सक्सैना व राजीव सक्सैना, सचिव पद पर अमिताभ सक्सैना व संजीव सक्सैना तथा कोषाध्यक्ष पद पर अनुज सक्सैना व राजेश सक्सैना आमने-सामने हैं। उधर, चुनाव अधिकारी सुशील कुमार सक्सैना ने बताया कि 20 नवम्बर को उक्त तीनों पदों के लिए बैलेट से मतदान कराया जायेगा। 202 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव श्री मां चामुण्डा देवी मंदिर के निकट स्थित श्री कायस्थ सभा भवन में सम्पन्न होंगे। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
इधर, निर्विरोध चुने गये पदाधिकारियों व सदस्यों को श्री कायस्थ समाज की ओर से बधाईयां दी जा रही हैं। वहीं, स्वतंत्र नवीन एडवोकेट एवं अरविंद सक्सैना बंटी एडवोकेट के निर्विरोध पदाधिकारी चुने जाने से श्री कायस्थ समाज के साथ ही क्षेत्रीय अधिवक्ताओं में भी खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page