November 24, 2024
wp-1668592516715
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 16 नवंबर 2022

छात्र मोक्ष की मौत के मामले में दूसरे दिन भी विद्यालय मे शोक रखा गया वही इस प्रकरण में कॉलेज प्रशासन ने अपना पक्ष रखकर आरोपों को निराधार बताया है

बुधवार को भी पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज प्रशासन ने प्रेस को विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि कक्षा 8 आठ में पढ़ने वाले छात्र मोक्ष गुप्ता के विषय में जो भी आरोप मोक्ष गुप्ता के पिता विद्यालय के खिलाफ लगा रहे हैं वे सरासर गलत है। 14 नवम्बर,2022 को बाल दिवस के उपलक्ष में सभी कक्षाओं में बच्चों के मनोरंजन हेतु अंताक्षरी और कुछ खेल आदि प्रतियोगिताएं कराई जा रही थी । मोक्ष भी काफी खुश था और जिस शिक्षिका के ऊपर उसको पीटने का आरोप लगाया जा रहा है उस शिक्षिका के द्वारा उसके साथ गीत भी गाया गया। जिस कक्षा में मोक्ष बैठा था। कक्षा में सीसीटीवी कैमरा लगा है सुबह से लेकर 12:20 तक की रिकॉर्डिंग पुलिस प्रशासन को दे दी गई है जिसमें यह साफ दिख रहा है कि विद्यालय में अध्यापकों के द्वारा शिक्षण कार्य न कराकर विद्यार्थियों के मनोरंजन के कार्य कराए जा रहे हैं तथा बाल दिवस मनाया जा रहा है । सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में छात्र मोक्ष गुप्ता को 12:20 पर इंटरवेल की घंटी लगने के बाद छात्र को कक्षा में रिकॉर्डिंग में देखा जा सकता है। उसके बाद उसको ऊपर गैलरी में लगे कैमरे तथा मैदान में लगे कैमरे में भी देखा गया है। मिड डे मील लेने के लिए लाइन में लगा है तभी अचानक चक्कर खाकर वह गिर जाता है। जिस अध्यापिका को उस को पीटने का आरोप लगाया जा रहा है वे अध्यापिका उस समय मिड डे मील की किचन में थी छात्र छात्राओं के द्वारा उनको उसके गिरने की सूचना दी जाती है तो वह तुरंत 12:28 पर उसके पिता को फोन करती हैं कि आपका बेटा चक्कर खाकर गिर गया है आप विद्यालय आ जाइए उसके बाद उस बच्चे को चीनी खिलाकर तथा पानी पिलाकर होश में लाने का प्रयास किया गया साथ ही उसको अस्पताल ले जाने की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई थीं । छात्र मोक्ष गुप्ता के पिता को 12:28 पर सूचना देने के 2 मिनट बाद ही 12:30 पर उसको विद्यालय के गेट पर लगे कैमरे पर उसके पिता के सुपुर्द करते हुए देखा जा सकता है अतः उनका यह कहना कि उनका बच्चा जब वे पहुंचे तो उसके पास कोई अध्यापक नहीं था और मेज के नीचे लेटा हुआ था तथा उसकी 2 घंटे पहले मृत्यु हो गई थी , निराधार है। छात्र को अस्पताल ले जाने में विद्यालय प्रशासन द्वारा कोई भी देरी नहीं की गई।घटना के लगभग 1 घंटे बाद वह विद्यालय में आकर कहते हैं कि मेरे बच्चे को मार दिया ऐसा कहना इनका उचित नहीं है क्योंकि जब इनको बच्चे को सौंपा गया है तो बच्चा उस समय जीवित था उसके बाद विद्यालय के द्वारा पुलिस को सूचित कर दिया गया तथा काशीपुर के एसपी श्री अभय कुमार सिंह तथा सीओ मैडम के द्वारा बच्चों से बात की गई तथा बच्चों ने उनको यह जानकारी दी कि मोक्ष गुप्ता अपने आप ही चक्कर खाकर गिरा था तथा टीचर के द्वारा बहुत ही तत्परता से उसको अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी। साथ ही पुलिस को सीसीटीवी की डीवीआर भी सौंप दी गई है जिसमें सारी घटना रिकॉर्ड है। 12:30 बजे बच्चे को कक्षा अध्यापिका द्वारा गेट से बाहर ले जाया जा रहा था तभी गेट पर मोक्ष के पिता श्री सुबोध गुप्ता आ गए और बच्चे को अपनी स्कूटी पर ले जाना चाह रहे थे। शिक्षक द्वारा बच्चे की सुरक्षा को देखते हुए उनके पिताजी से ई-रिक्शा से जाने के लिए कहा गया तथा उनके परिचित एक छात्र को भी उनके साथ भेजा गया यह सारी घटना भी कैमरे के अंदर रिकॉर्ड है। विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी की अध्यक्ष श्रीमती विमला गुड़िया ने कहा कि मोक्ष की आकस्मिक और प्राकृतिक हुई मृत्यु पर विद्यालय परिवार भी अत्यंत दुख में है,लेकिन मोक्ष की प्राकृतिक हुई मृत्यु को विद्यालय प्रशासन की लापरवाही बताना उचित नहीं है। इसमें विद्यालय का कहीं भी कोई दोष नहीं है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने कहा छात्र की मृत्यु पर समस्त स्टाफ दुखी है, शोक में दो दिन विद्यालय बन्द रहा.
हम प्रशासन से यह विनती करते हैं कि प्रशासन इसकी निष्पक्ष जाँच करवाए, समस्त प्रबंधसमिति एवं विद्यालय प्रशासन उसमें पूर्ण रूप से सहयोग करेगा ताकि वास्तविकता सामने आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page