November 24, 2024
IMG_20221114_140140_SeHTxQm185-1024x576 (1)
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 14 नवंबर 2022

काशीपुर में आज बाल दिवस के मौके संदिग्ध परिस्थितियों में कक्षा 8 के छात्र की मौत की खबर ने सबको हैरत में डाल दिया। स्कूल में छात्र की मौत की खबर मिलते ही छात्र के परिजनों में हड़कम्प मच गया। मृतक छात्र के परिजनों ने स्कूल के प्रबंधन पर उनके पुत्र के साथ मारपीट करने और लापरवाही का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी मामले में पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

दरअसल काशीपुर के मोहल्ला कानूनगोयान में रहने वाले सुबोध गुप्ता का पुत्र मोक्ष गुप्ता पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज का कक्षा 8 का छात्र था। आज वह बाल दिवस के अवसर पर रोजाना की तरह वह अपने स्कूल गया था। जहां दोपहर में मिड डे मील भोजन के दौरान उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा काटा। परिजनों ने स्कूल के शिक्षकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि मारपीट के चलते ही बच्चे की मौत हुई है। सूचना पर एसपी काशीपुर अभय सिंह पुलिस टीम के साथ स्कूल पहुंच गए। जहां उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी अभय सिंह ने बताया कि छात्र के शव को कब्जे में ले लिया गया है। पंचायतनामा की कार्रवाई चल रही है। मामले में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही मामले में मृतक छात्र के साथ ही छात्रों से तथा स्कूल के अध्यापकों से भी वार्ता की गई है। उन्होंने बताया कि साथी छात्रों ने बताया कि आज मध्यान्ह भोजन में भी अच्छी डाइट बनी थी। साथी छात्र ने पुलिस को बताया कि मध्यान्ह भोजन लेने के समय अचानक गिर गया। उन्होंने बताया कि चिकित्सक की रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है इसके बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। वही मृतक छात्र के पिता सुबोध गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके पुत्र कि सुबह उनका बेटा बिल्कुल ठीक-ठाक स्कूल गया था। दोपहर में उसकी क्लास टीचर का फोन आया। इसमें कहा गया कि आपके बेटे को चक्कर आ गया है वह गिर गया है। जब वह स्कूल पहुंचे तो उनके बेटे के पास उसका दोस्त था, स्कूल प्रबंधन का कोई भी पदाधिकारी और अध्यापक वहां नहीं थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पुत्र के अचानक गिरने के 2 घंटे बाद उनको स्कूल प्रबंधन के द्वारा खबर दी गई। उन्होंने बताया कि जब स्कूल पहुंचे तो उनके बेटे की आंख पर चोट का निशान था तो वही उसके अंगुली और नाखून नीले पड़े हुए थे। उन्होंने स्कूल के अध्यापकों पर मारपीट कर उनके बेटे को मारने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल के अध्यापकों के द्वारा उनके बेटे को उनके स्कूल आने तक किसी भी डॉक्टर के पास नहीं ले जाया गया यदि किसी डॉक्टर ले जाया गया होता तो हो सकता था आज का बेटा उनके बीच होता। वहीं कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर कॉलेज में स्कूली छात्रों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया था। अन्य बच्चों की तरह वह भी मिड डे मील का भोजन लेने गया था तभी अचानक वह चक्कर खाकर गिर पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page