Share This News!
काशीपुर 13 नवंबर 2022
कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान के क्रम में दो स्मैक तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से लाखों की स्मैक बरामद कर उनका एनडीपीएस एक्ट में चालान किया है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्रधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि बीती सांय पुलिस ने एसओजी टीम ने गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन रोड पर मालगोदाम के पास से दो युवकों को शक के आधार पर रोक लिया। तलाशी में दोनों युवकों के पास से 11-55 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम मौहल्ला अल्लीखां निवासी शाकिर पुत्र नवी हुसैन व अनीस पुत्र रफीक अहमद बताया। उन्होंने बताया कि दोनो स्मैक तस्कर मुरादाबाद से स्मैक खरीदकर लाकर मौहल्लों में ऊंचे दामों में बेचते हैं। तलाशी में अनीस के पास से 5-80 ग्राम स्मैक व शाकिर के पास से 5-50 स्मैक व एक मोबाईल बरामद हुआ। सीओ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 8/21 एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।
पुलिस टीम में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक मनोज जोशी, अशोक कांडपाल व कंचन पड़लिया, कां- मनोहर लाल, दीपक कैठत, सुरेन्द्र सिंह, विनय कुमार शामिल रहे।