Share This News!
रुद्रपुर 13 नवम्बर, 2022-
जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद की समस्त उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था (हाई रिस्क प्रेग्नेंसी) को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु जनपद में मिशन मातृ शक्ति के अंतर्गत आज प्रथम चरण में विकास खण्ड रुद्रपुर उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था (हाई रिस्क प्रेग्नेंसी) को चिन्हित करते हुए आवश्यक बैठक आहूत की गई।
जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गर्भवती महिलाओं से वार्ता कर उनका हाल जाना। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली दवाओं, सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। कहा कि गर्भावस्था के दौरान महिलाएं अपने-अपने क्षेत्र की आशाओं एवं अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों के सम्पर्क में रहे। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के दौरान खान-पान का विशेष ध्यान रखें और चिकित्सकों की सलाह को मानें। उन्होंने आशाओं को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखें और समय समय पर उनका रिव्यू लेते रहे ताकि किसी के साथ किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी न हो। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में गर्भपात की घटनाएं अधिक हो रही है उन क्षेत्रों की समीक्षा कर गर्भपात के कारणों का पता लगाएं। ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनीता चुफाल रतूड़ी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरेन्द्र मलिक, सीएमएस डॉ राजेश सिन्हा, प्रबंधक डॉ अजयवीर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।