Share This News!
काशीपुर 11 नवंबर 2022
चाकुओं से कातिलाना हमला करने के बाद पुलिस की गुमराह करने के एक वांछित आरोपी को करीब आठ माह बाद गिरफ्तार कर आज उसे न्यायालय में पेश किया है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में थाना काशीपुर व आईटीआई में विभिन्न मुकदमें दर्ज है। इस मामले में पादरी नामक एक अभियुक्त पांच माह से जेल में है।
मोहल्ला काजी बाग निवासी राहुल सागर पुत्र बाबू सागर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 13 अप्रैल की रात्रि 9ः15 बजे के लगभग वह उपरोक्त मोहल्ला निवासी अपने जीजा राजा सागर के साथ चैती मेले की ओर जा रहा था इसी दौरान बाजपुर रोड पर प्रिया मॉल के समीप दो व्यक्ति आपस में झगड़ते दिखाई दिए। राहुल सागर ने इस दौरान जब बीच-बचाव का प्रयास किया तो नशे में चूर पादरी नामक बदमाश व उसके साथी ने उसके गले पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमले कर उसे गंभीर रूप से लहूलुहान कर मौके से फरार हो गये। पुलिस ने इस मामले में थाना आईटीआई की डिफैंस कालोनी निवासी प्रेम सिंह उर्फ पादरी व उसके भाई अन्नू उर्फ प्यारे पुत्र छोटेलाल के खिलाफ धारा 307, 393, 504, 506 व 34 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर पादरी को 10 मई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि अन्नू पुलिस की पकड़ से बाहर रहा और जगह-जगह स्थान बदलकर छिप छिपकर रहता रहा। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त अन्नू को बीते रोज बाजपुर रोड स्थित प्रिया मॉल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना काशीपुर व आईटीआई में विभिन्न मुकदमें दर्ज है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र परिहार व प्रदीप पंत, हेड कां- अजीत कुमार व का- प्रेम कनवाल शमिल रहे।