Share This News!
काशीपुर 10 नवंबर 2022
बीते दिनों क्षेत्र में तीन स्थानों पर हुई चोरी के मामले का पुलिस ने पटाक्षेप करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्र में सोने-चांदी के आभूषण समेत करीब डेढ़ लाख रूपये की नगदी व आलानकब बरामद किया है। पुलिस ने दोनों का विभिन्न धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया।
पुलिस ने बीते दिनों मानुपर रोड प्रकाश रेंजीडेसी निवासी कुंदन सिंह रेलवे कालोनी माल गौदाम निवासी यशवंत व पुराना आवास विकास निवासी सुमन पत्नी जितेन्द्र सिंह की तहरीर पर उनके घरों के ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण समेत नगदी सिक्के व मोबाइल चोरी कर ले गये थे। पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरी की तलाश में उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस टीमों का गठन किया था। इसी क्रम में पुलिस टीम ने रात्रि में ढेला पुल के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को एंकात में खड़े होने का कारण पूछा तो वह पुलिस को देखकर सकपका गये। तलाशी लेने पर एक के कंधे पर बैग में से एक मोबाइल फोन छह सिक्के एक जोड़ी कान के झुमके एक अंगूठी एक चेन गले का हार कान के कुंडल एक जोड़ी पायल एक कड़ा एक जोड़ी एयरिंग व 1 लाख 55 हजार 200 रूपये की नगदी व अलानकब एवं दो लोहे के ब्लेड बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम जिला मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा के मौहल्ला फतेहउल्लागंज निवासी आसिफ पुत्र शराफत व दूसरे ने थाना ठाकुरद्वारा के मौहल्ला धोबीयान मस्जिद के पास निवासी बसरू पुत्र बसरउद्दीन पुत्र तस्लीम बताया।
आज कोतवाली परिसर में उक्त चोरी का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि दोनों चोर शातिर किस्म के अपराधी है। इसके द्वारा उत्तराखण्ड व उप्र- में चोरी नकबजनी के मुकदमें दर्ज हैं जिनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इसमें से एक अभियुक्त बसरू इनके गैंग का सरगना है। उन्होंने बताया कि बरामद माल एवं बरामदगी के आधार पर दोनो अभियुक्तों के खिलाफ धारा 454ध411 की बृद्धि की गयी है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा उपनिरीक्षक नवीन बुधानी मनोज जोशी कंचन पड़लिया कपिल काम्बोज व संतोष देवरानी कां- प्रेम कनवाल जगत सिंह जोगेन्द्र सिंहए दिनेश त्यागी सुरेन्द्र सिंह जगदीश फर्त्याल शामिल रहे।